सागर। बीती केंट पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया
थाना प्रभारी गौरव तिवारी ने बताया कि देर रात मुखबिर से तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि बन्दरी की ओर से हाइवे पर एक पीकअप वाहन क्रमांक mp15g 2065 में अवैध शराब हैं जी सागर की ओर आ रही है ,केंट पुलिस की हाइवे पेट्रोलिंग टीम में एएसआई दीपचंद उइके और चीता मोबाइल जो कि अलर्ट मोड़ बार थी ने तुरंत ही उक्त पिकअप को ड्रेस कर श्यामपुरा घाटी पर घेराबंदी की जिसमें आरोपी महेश पिता उदल सिंह लोधी निवासी थाना बंडा क्षेत्र को पिकअप वाहन में 58 पेटी लाल सफेद शराब सहित गिरफ्तार किया गया।
बहरहाल आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाकर जेल भेजा जा चुका है और अवैध शराब कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी की जाँच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही हैं