सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में आये दिन बखेड़ा खड़ा हो जाता है, ढेरो खामियों और निजी मोनोपोली चलाने के आरोप लगते आये हैं।
ताजा मामला एक प्रसूता के इलाज को लेकर हैं मरीज के साथ आए परिवार वालों ने डॉक्टर व स्टाफ पर मरीज के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। इसी दौरान परिजन और स्टाफ के बीच जमकर बहस हुई। हंगामे की सूचना मिलते ही गोपालगंज थाना प्रभारी राकेश शर्मा पुलिस बल के साथ बीएमसी पहुंचे। जहां लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया। वहीँ बीएमसी स्टाफ ने मरीज के साथ आए परिवार वालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। साथ ही थाने में शिकायती आवेदन दिया है।
दरअसल गुरुवार को प्रियंका पति सचिन अहिरवार उम्र 25 साल निवासी 17 मुहाल सदर बाजार को प्रसव पीड़ा होने पर परिवार वाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे बीएमसी रैफर किया गया। बीएमसी में मरीज के पहुंचने पर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। इसी बीच परिजन और स्टाफ के बीच बहस शुरू हो गई। परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रियंका को डिलीवरी के लिए लेकर आए थे। उसे दर्द हो रहा था और वह चिल्ला रही थी । इसी दौरान डॉक्टर ने उसकी जांघ पर दो से तीन थप्पड़ मारे। मारपीट का विरोध किया। विरोध के दौरान बीएमसी स्टाफ और मरीज के परिवार वालों के बीच जमकर बहस हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। सूचना मिलते ही गोपालगंज थाना प्रभारी राकेश शर्मा मौके पर पहुंचे लोगों को करीब 1 घंटे की समझाइश देकर मामला शांत कराया। जिसके बाद रात में ही परिवार वाले मरीज को लेकर किसी निजी अस्पताल निकल गए।
उधर बीएमसी स्टाफ ने मरीज के परिवार वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर शिविका यादव ने बताया कि मैं ओटी में थी। सूचना मिली कि गंभीर मरीज आया है मैं । तुरंत ओटी से आई और मरीज का इलाज शुरू किया। उसकी हालत गंभीर होने और सोनोग्राफी रिपोर्ट के आधार पर चेकअप शुरू किया। मरीज को खून की कमी थी। महिला की यह दूसरी डिलीवरी थी। तभी परिवार वालों ने जांच करने से मना कर दिया और बहस करने लगे। उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी। मामले में स्टाफ ने पुलिस थाने में लिखित शिकायती आवेदन दिया है।
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरएस वर्मा का कहना हैं कि मरीज के परिजनों और डॉक्टर स्टाफ में कुछ कहासुनी हुई है, में दिखवाता हूँ, डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने की जानकारी नही है, कैमरों को दिखावा रहे हैं।
जब डीन से पूछा गया कि अधिकांश CCTV कैमरे खराब होने की सूचना है तो उन्होंने कहा हाँ मेंटिनेंस के कारण ऐसा हो सकता है में चेक करा रहा हूँ।