RTO चैकिंग: 5 आटो रिक्शा बिना परमिट एवं 1 यात्री बस की फिटनेस निलंबित,11 वाहनों से 56500 पैनाल्टी

अवैध रूप से संचालित वाहनों की चैकिंग

5 आटो रिक्शा बिना परमिट एवं 1 यात्री बस की फिटनेस निलंबित

11 वाहनों से 56500 पेनाल्टी वसूल गयी

सागर। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि श्रीमान् परिवहन आयुक्त, मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश में यात्री बस, मालयान एवं अन्य वाहनों के विरूद्ध सघन चैकिंग संबंधी कार्यवाही की जा रही है।

परिवहन अधिकारी ने अमले के साथ रहली में सुबह 9 बजे से यात्री बस/मालयान एवं अन्य वाहनों की सघन चैकिंग संबंधी कार्यवाही की गई।

चैकिंग के दौरान लगभग 45 वाहनों की जांच की गई जांच के दौरान 5 आटो रिक्शा बिना परमिट संचालित पाये गये जिन्हें जप्तकर थाना रहली में सुरक्षार्थ रखा गया। 1 यात्री बस जर्जर हालत में संचालित पाये जाने पर उक्त वाहन की फिटनेस प्रमाण पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। 1 यात्री बस बिना परमिट संचालित पाये जाने पर 40000 रुपये जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया। शेष अन्य वाहनों में कमियां पाये जाने पर उनसे मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् कुल रू 56500/- जुर्माना राशि वसूल किया गया।

विगत एक सप्ताह में की गई कार्यवाही के दौरान रू. 108500/- मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् जुर्माना राशि वसूल किया गया।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने समस्त वाहनस्वामियों को हिदायत दी है कि वे अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ में रखे। साथ ही बकाया टैक्स, अवैध संचालन, बिना परमिट, ओव्हर लोडिंग से संबंधित चैकिंग संबंधी कार्यवाही निर्देशानुसार जारी रहेगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top