नाम बदल कर रह रहा था बालात्कार का आरोपी, पुलिस ने पकड़ा

8 सालो से फरार था बालात्कार का आरोपी, नाम बदल कर रह रहा था पुलिस ने पकड़ा

सागर। थाना प्रभारी राहतगढ़ उप निरी रामू प्रजापति ने बताया कि अपराध क्रमांक 563/15 धारा 363.366(क),376,120 बी ताहि मे विगत 08 वर्षों से फरार आरोपी वीरन पिता श्यामलाल आदिवासी निवासी ग्राम सेमरामेडा थाना राहतगढ जिला सागर का वर्ष 2015 से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु आरोपी के बारे मे हर संभव प्रयास कर जानकारी एकत्रित की गई जो आरोपी वीरन आदिवासी अपना नाम बदलकर वीरन शर्मा के रुप मे 08 वर्षों से भोपाल मे निवासरत होकर जीवन यापन कर रहा था जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर थाना राहतगढ से ततकाल पुलिस टीम रवाना की गई दिनांक 27.05.23 को आरोपी वीरन आदिवासी को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण का आरोपी थाना राहतगढ के टॉप-10 मोस्ट वांटेड आरोपियों में से एक था। जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जाना है।

आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी राहतगढ रामू प्रजापति, सउनि धनीराम चौधरी, सउनि जय सिंह ठाकुर, प्र आर अश्विन भल्ला, प्रआर रविन्द्र कुमार, आर दिनेश, आर. पकंज सिकरवार, आर. अजय कुमार, आर. रविकांत मिश्रा, आर. वीरेन्द्र ठाकुर की अहम भूमका रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top