पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन चोर पकड़े गए, यह गाड़ियों को खोलकर बेच देते थे

सागर। बीते दिनों से शहर में बाइक चोरी के मामले बढ़ते देखे जा रहे हैं इनपर नकेल कसने पुलिस ने भी कमर कस ली है इसी तारतम्य में गोपालगंज पुलिस ने वाहन चोरों को पकड़ा है, पुलिस टीम द्वारा मुखविरों को प्रोत्साहित कर लगाया गया था।

इसी क्रम में दिनांक 8.5.2023 को थाना गोपालगंज में मुखबिर की सूचना पर आरोपीयान मनदीप पिता प्रदीप तिवारी निवासी झिरना परकोटा जिला सागर एवं जुबेर पिता जहीर खान निवासी लाजपतपुरा वार्ड थाना कोतवाली को थाना गोपालगंज के थाना स्टाफ के द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गयी अपाचे मोटरसाईकिल के सहित पकडकर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिनके द्वारा विगत 03 माह में न्यायालय परिसर सागर से 03 मोटरसाईकिले, थाना कोतवाली क्षेत्र से 02 मोटरसाईकिले एवं रेल्वे स्टेशन बीना एवं थाना मोतीनगर ईदगाह के पास से एक-एक मोटरसाईकिल सहित कुल 07 मोटरसाईकिले चोरी करना एवं आरोपी मंदीप तिवारी के निवासस्थान झिरना परकोटा में ग्राईंडर की मदद से उक्त मोटरसाईकिले काटना एवं मोटरसाईकिले को पार्टसो सलीम पिता इस्माईल खान के निवासी धर्माश्री आवासीय कालोनी की कबाडे की दुकान कसाई मंडी थाना मोतीनगर जिला सागर में बेचना बताये जाने पर प्रकरण में अन्य सलीम को अभिरक्षा में लेकर मोटरसाईकिलो को पार्टसो को बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई।

कार्यवाई टीम में गोपालगंज थाना प्रभारी राकेश शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी आनंद सिंह, साईबर सेल और पुलिस अमला

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top