थाना मिसरोद क्षेत्र में पुलिस ने की सरप्राइज चेकिंग व पैदल मार्च
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन मे की गई वाहनों व संदिग्धो की सरप्राइज चेकिंग
पुलिस कण्ट्रोल रूम से दिया गया था 25 पुलिसकर्मियों का बल
प्रतिदिन अलग अलग थानों में की जा रही है सरप्राइज चेकिंग
संदिग्ध वाहनों की चेकिंग व सन्देहियों की कर रहे हैं है धरपकड़
थानों में 5-5 स्थानों पर की जा रही हैं सरप्राइज चेकिंग
थाना प्रभारी व स्टॉफ ने संवेदनशील क्षेत्रों व भीड़भाड़ एवं बाजार वाले क्षेत्रों मे किया पैदल भ्रमण
MP: पुलिस ने बताया वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना क्षेत्र में वाहनों व संदिग्धो की सरप्राइज चेकिंग हेतु दिये गये दिशा निर्देश कें अनुक्रम में कंट्रोल रूम से प्राप्त बल के साथ थाना प्रभारी मिसरोद व स्टॉफ द्वारा आशिमा मॉल पॉइंट्स एवं 11 मील पर व्ही डी पी पोर्टल से वाहन चेकिंग की गई। दौराने चेकिंग 148 वाहन चेक किए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 27 वाहनों के खिलाफ़ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई एवं एक वाहन चालक द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने से 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। उपरांत दोनों पॉइंट के समस्त बल को साथ लेकर थाना मिसरोद से शनि मंदिर पॉइंट, सुरेंद्र लैंडमार्क, पॉइंट मेपल मॉल, आशिया मॉल 80 फीट रोड पर पैदल भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान यातायात व्यवस्था बनाई गई, संदेहियों से पूछताछ की गई एवं आमजनों से चर्चा कर हेल्पलाइन व थाने के नम्बर शेयर किये गये।