होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन समाज का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न

अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन द्वारा आयोजित मज्जिनेन्द्र आदिनाथ व रत्नमयी चौबीसी जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न अ. मा. दिगम्बर जैन परिषद द्वारा ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन द्वारा आयोजित मज्जिनेन्द्र आदिनाथ व रत्नमयी चौबीसी जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव सम्पन्न

अ. मा. दिगम्बर जैन परिषद द्वारा मज्जिनेन्द्र आदिनाथ व रत्नमयी चौबीसी जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्वशांति महायज्ञ का एतिहासिक आयोजन 13 मई से 17 मई 2023 तक प.पूज्य श्येतपिच्छाचार्य के द्वय शिष्य पू.पू. निर्यापक पट्टाचार्य श्रुतसागर जी मुनिराज एवं पू.पूज्य आचार्यश्री वसुनन्दि जी मुनिराज ससंघ के सान्निध्य में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

RNVLive

आचार्यश्री ने प्रतिदिन अपना मंगल प्रवचन करते हुए सभी को अपना मंगल आशीष दिया। कार्यक्रम में मंदिरजी में निर्मित सोने की दो वेदियों में 8 स्फटिक व 18 बहुमूल्य पाषाण रत्नमयी प्रतिमाएं शिखर पर 21 की चार प्रतिमाएं क्वाडस की विराजमान की गई। समस्त कार्यक्रम विधिविधान पूर्वक प्रतिष्ठाचार्य श्रीमान नरेश कंसल जी हस्तिनापुर व श्री मनोज शास्त्री टीकमगढ के द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में मूडबिद्री के भट्टारक चारुकीर्ति जी का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ। कई गणमान्य व्यक्तियों का आवागमन होता रहा है जिसमें प्रमुख हैं परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान चक्रेष जैन, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री सुनील जैन राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. अखिल बंसल हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष अशोक जैन गुरुग्राम श्री प्रशांत समैया ( राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा परिषद) सागर सहित परिषद के गणमान्य पदाधिकारियों व समाज के लोगों ने भाग लिया। नित्यप्रतिदिन कई सौ श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया । दूरदराज से अनेकों महानुभावों ने उपस्थित होकर पंचकल्याणक महोत्सव का आनंद लिया। कार्यक्रम के पश्चात् सुप्रीम कोर्ट की वकील एवं परिषद की संयुक्त महासचिव स्मृद्धि जैन ने आचार्यश्री का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।
परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल कुमार जैन के संयोजकत्व में परिषद ने यह एतिहासिक आयोजन किया। इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं प्रमुख सहयोगियों का सम्मान भी किया गया।

Total Visitors

6189820