सागर। बहरोल थाना अधीन पुलिस चौकी सेसई में चौकी प्रभारी पर दिनांक 24/05/23 को करीब 8 बजे रात रविशंकर पिता हल्केलाल तिवारी निवासी सेसई साजी अपने लडके नीलेश तिवारी के विरूद्ध चौकी पर रिपोर्ट कराने पहुचा था पुलिस ने फरियादी रविशंकर की रिपोर्ट लिखी और इतने में आरोपी नीलेश तिवारी चौकी पर आया और आवेश में आकर लड़ने को आमदा हो गया
पुलिस ने बताया कि नीलेश को समझाईस देने का प्रयाश किया गया तो नीलेश तिवारी ने उत्पाद मचा कर शासकीय कार्य में बाँधा पहुंचाकर पीछे छुपाये हाथ लिये पत्थर मारा जो चौकी प्रभारी ASI सीके भारद्वाज के मुँह में दे मारा, जिससे उनके मुंह, नाक व माथे मे चोटे लगी और खून निकल आया तथा उनके सामने का दाँत टूट गए वह चिल्लाये तो मौके पर आर. देवराजेन्द्र सोनी व बन्टी राजपूत निवासी ग्राम झारई इन्द्रभान लोधी व राजू अहिरवार निवासी ग्राम सेसई आ गये थे जिन्होने बीच बचाव किया। बहरहाल घायल चौकी प्रभारी सागर में इलाजरत हैं, मामले में बहरोल थाना प्रभारी अनुपमा शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई हैं, हमलावर जेल पहुच गया हैं।