नगर निगम आयुक्त ने फुटपाथ व्यवसायियों, हाथ ठेला चालकों, और नगर विक्रय समिति के सदस्यों की समस्याओं के समाधान के संबंध में बैठक ली
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सड़क किनारे और हाथठेला पर सामग्री रखकर विक्रय करने वाले छोटे-छोटे व्यवसायियों की परेशानी को उनके सुझाव लेकर दूर करने के लिए 29 मई को दोपहर, 3 बजे भोपाल में फुटपाथ व्यवसायियों की महापंचायत बुलाई गई है । इस महापंचायत की तैयारियों को लेकर निगम सभाकक्ष में नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने शहर के हाथ ठेला व्यवसायी ,फुटपाथ व्यवसायी , हाथ ठेला चालक , महिला स्व सहायता समूह की सदस्य और नगर विक्रय समिति के सदस्यों की की बैठक लेकर उनकी परेशानियों को सुना और उनके निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए ।
बैठक में जिला विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री सचिन मशीह, राष्ट्रीय आजीविका मिशन (शहरी ) के सिटी मैनेजर श्री विक्रम जैन उपस्थित थे।