भाजापा नेत्री वानखेड़े के बयान पर निधी जैन ने किया पलटवार

हार की बौखलाहट साफ नजर आ रही है निधी जैन

भा जा पा नेत्री लता वानखेड़े के व्यान पर निधी जैन ने किया पलटवार

साग़र। कांग्रेस नेत्री महापौर प्रत्याशी रही निधी सुनील जैन ने भा ज पा नेत्री लता बानखेडे द्वारा कांग्रेस की नारी संम्मान योजना के खिलाफ दिये बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ जी ने 500 रूपये रसोई गैस और 1500 महिलाओ के खाते मै जमा करने की बात कही है, इस से भा जा पा की हताशा लता वानखेड़े के बयान में साफ दर्शा रही है और मध्यप्रदेश की नारीयो का घोर अपमान लता वानखेडे के व्यान से स्पष्ट दिखाई दे रहा हे उन्हें पता होना चाहिए की कांग्रेस घोषणा नहीं करती वचन देती है जिसका उदाहरण पिछली कमलनाथ सरकार के 15 माह का कार्यकाल मे जो कहा वो किया लेकिन भाजपा कर्नाटक चुनाव से घबरा गई है और हार की हताशा से बौखलाहट मे अनर्गल बाते कर मप्र की जनता से छल कर रही है लेकिन जनता इनकी नियति समझती है विधानसभा चुनाव मे जनता इनको मुंहतोड़ जबाब देगी संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने कहा है भा जा पा नेत्री अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है ।

मध्यप्रदेश मे कांग्रेस की सरकार कमलनाथ जी के नेतृत्व मे 2023 बन रही है इस डर से भा जा पा नेत्री अनर्गल व्यान देकर केवल और केवल सुरखियो मे रहने का काम कर रही है लता वानखेडे के इस वयान की वरिष्ठ कांग्रेस जनो ने कडे शब्दो मे निंदा की निदा करने वालो मे पूर्व विधायक सुनील जैन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी अशोक नगर प्रभारी सुरेंद्र सुहाने अशोक श्रीवास्तव रामकुमार पचौरी संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव प्रशात समौया राजा सेन सही काग्रेस जनो ने घोर निंदा की।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top