MP: मंडला जिले की नैनपुर तहसील में पदस्थ पटवारी विकास सिंह को साढ़े चार हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा है। पटवारी ने जमीन का खसरा नक्सा उपलब्ध कराने के ऐवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत ग्रामीण से मांगी थी जिसे लेते हुए ग्राम पंचायत भवन पेटेगांव में साढ़े चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
आवेदक देव सिंह पिता छत्तर सिंह उईके ग्राम धोनी तहसील नैनपुर जिला मंडला ने शिकायत में बताया कि उस की ग्राम धोनी ग्राम पंचायत भाई तहसील नैनपुर जिला मंडला में 3.43 हेक्टेयर जमीन है। जिसका नक्शा पटवारी हल्का नंबर 14 विकास सिंह द्वारा बनाकर देने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से की गई जिसके बाद लोकायुक्त ने शिकायत का सत्यापन किया और शिकायत सत्य होने के बाद बुधवार 24 मई को पटवारी विकास सिंह ठाकुर को ट्रेप करने की कार्रवाई की गई। आवेदक को रिश्वत की राशइ लेकर भेजा गया। इस दौरान तहसील कार्यालय नैनपुर में पदस्थ पटवारी विकास सिंह को ग्राम पंचायत भवन पेटेगांव 4500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
● ट्रैप दल में लोकायुक्त के निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, उप निरीक्षक शिशिर पांडे एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।