MP: अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ जिला योजना समिति की बैठक में शामिल हुए प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव

MP: मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण एवं कुटीर ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव ने आज अपने प्रभार जिले जबलपुर में प्रवास के दौरान कलेक्टर कार्यालय जबलपुर में जिले के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ जिला योजना समिति की बैठक में शामिल हुए ।

बैठक में एजेंडे अनुसार सभी विभागों की बिंदुबार समीक्षा की एवं समय सीमा में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने एवं साथ ही तय समय सीमा में विकास कार्यों को पूर्ण करने और शासन की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किए जाने के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस अवसर पर बैठक में विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी,  सुशील तिवारी इंदू, श्रीमती नंदनी मरावी,  तरुण भनोट,  लखन घनघोरिया,  संजय यादव,  विनय सक्सेना, महापौर जगत बहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष  संतोष कुमार बरकडे, कलेक्टर  सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक  डीपी विद्यार्थी, जिला पंचायत सीईओ  जयंती सिंह, आयुक्त नगर निगम  स्वप्निल वानखेडे सहित जिले जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद थे ।

Scroll to Top