MP: फेसबुक पर दोस्ती कर गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी, क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा

फेसबुक पर दोस्ती कर गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी विदेशी नागरिक का भोपाल पुलिस की सायबर टीम ने किया खुलासा

आरोपी फेसबुक पर महिला के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर शादी करने का बताकर करते है दोस्ती । आरोपी महंगे गिफ्ट भेजने का बोल कर देते है लालच। डराने धमकाने के उद्देश्य से फर्जी एयरपोर्ट एंव कस्टम अधिकारी बनकर करता है कॉल।

गिफ्ट मे डॉलर का बताकर कस्टम के नाम पर डरा धमका कर बसूलता है मोटी रकम। मुख्य आरोपी विदेशी नागरिक नायजीरियन फर्जी बीजा, पासपोर्ट से दिल्ली मे रहकर कर रहा था धोखाधडी। मुख्य आरोपी गिरफ्तारी के डर से भागा नायजीरिया । मुख्य आरोपी का कराया गया लुकआउट नोटिस जारी। FRRO दिल्ली के माध्यम से आरोपी के संबध मे अन्य जानकरी व कानूनी कार्यवाही की गई।

भोपाल। दिनांक 12 मई 2023 – पुलिस आयुक्त (CP) हरिनारायणाचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त (ADD. CP) श्री अनुराग शर्मा के दिशा निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध – श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अति. पुलिस उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा फेसबुक पर विदेशी महिला के नाम की फर्जी प्रोफाइल बनाकर शादी करने व कस्टम, मनी लॉंड्रिग मे फसाने के नाम पर ठगी करने वाले विदेशी नागरिक नायजीरिन खुलासा किया है।

घटनाक्रम- दिनांक 28 दिसम्बर 2022 को आवेदक निवासी भोपाल के द्वारा शिकायत की गई कि फेसबुक पर विदेशी महिला के नाम की फर्जी प्रोफाइल (xender kee) से दोस्ती कर एवं whatsapp call मो.नं. +4478XXXXXXXX से बातचीत की गई एवं गिफ्ट भेजने का लालच देकर भारतीय मोबाईल नंम्बर के उपयोगकर्ता द्वारा गिफ्ट आना बताकर एवं उसमे पाउंड व डॉलर होना बताकर कस्टम विभाग व एयरपोर्ट से अलग–अलग चार्ज के नाम पर फर्जी अधिकारी बनकर धोखाधडी पूर्वक कुल 2,11,600/-रूपये की ऑनलाईन ठगी की गई है।  शिकायत आवेदन जांच पर से फेसबुक प्रोफाइल मो.न. उपयोगकर्ता के विरूध्द अप.क्र. 09/2022 धारा 419, 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

तरीका वारदात– मुख्य आरोपी नायजीरियन फेसबुक पर विदेशी महिला की फर्जी प्रोफाइल बनाकर भारतीयो से दोस्ती करता था बाद विदेश से भारत आकर शादी करने का बोलता था उसके बाद गिफ्ट भेजने, अगले दिन फर्जी एयरपोर्ट व कस्टम अधिकारी बनकर कॉल कर   बोलता था कि आपके लिये आपके विदेशी दोस्त ने डॉलर व पाउंड भेजे है जो दिल्ली एयरपोर्ट पर है जिसकी कस्टम ड्यूटी देने के बाद आप इसे ले जा सकते है। कस्टम ड्यूटी के नाम पर पैसे फर्जी खातो मे डलवा लेता था जिसके अगले दिन फर्जी कस्टम अधिकारी बनकर कॉल करता था और बोलता था कि यह पैसे जो विदेश के आया है मनी लोंड्रिग का है, मनी लोड्रिंग मे फंसाने के नाम पर और पैसे फर्जी खातो मे डलवा लेता था।

पुलिस कार्यवाही- सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा तकनीकि एनालिसिस के आधार पर कार्यवाही कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण के मुख्य आरोपी विदेशी नागरिक नायजीरियन की पहचान की जिसमे टीम ने तकनीकी जानकारी के आधार पर उसके ठिकाने रवि बाजार के पास,चंदन बिहार, थाना निहाल बिहार दिल्ली पर दविश दी तो जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी गिरफ्तारी के डर से विदेश नायजीरिया भाग गया है। आरोपी के संबध मे FRRO दिल्ली से जानकारी प्राप्त कर, आरोपी का लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। साथ ही अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।

आरोपी का विवरण-नाम आरोपी-पता-

1-  मधुआ तौर MADAU TOURE
नायजीरिया

पुलिस टीम- निरीक्षक अशोक मरावी, उनि देवेन्द्र साहू, सउनि पी चिन्नाराव, प्र.आर. नईम खान, प्र.आर. आदित्य साहू ,आर.1251प्रशांत शर्मा आर.यतिन चौरे, म.आर. पूजा सिंह ।

एडवायजरी

वर्तमान में सायबर ठगो द्वारा सोशल मिडिया के माध्यम से अपने आप को विदेश मे अच्छी नौकरी होने का बताकर दोस्ती कर शादी की प्रपोजल देकर महंगे गिफ्ट भेजने का बताकर फिर डराने धमकाने के उद्देश्य से कस्टम एवं अन्य शासकीय कर्मचारी बताकर धोखाधडी की जा रही है इस तरह की धोखाधडी की आशंका होने पर संबंधित थाना या सायबर क्राइम भोपाल मे संपर्क करे ।
निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखे

सोशल मिडिया पर अंजान व्यक्तियो से दोस्ती न करे ।सोशल मिडिया प्रोफाईल मे प्राईवेसी लॉक लगाकर रखे।अन्जान व्यक्ति से  किसी भी प्रकार की विडियो कॉल न करे। सोशल मिडिया पर फर्जी लुभावने प्रचारो से बचे।

नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top