MP: लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए बैंक खाते का आधार से लिंक होना अनिवार्य हैं ऐसे कई आवेदक है जिन्होंने फार्म तो भर दिया हैं, लेकिन अब तक अपना बैंक खाता आधार से लिंक नहीं कराया है।और उन खातो में डीबीटी नहीं हुई हैं। ऐसे खातो में 31 मई तक आधार और डीबीटी कराने के निर्देश जारी हुए हैं जिसे विशेष कार्यालय बनाकर यह प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।योजना के आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 30 अप्रैल को पूरी हो गई।
अब भरे गए आवेदन फॉर्म की जांच की जा रही है। इसके साथ ही ऐसे बैंक खाते जिनमें आधार नंबर और डीबीटी एक्टिव नहीं हैं। उनमें 31 मई तक अधार अपडेट कराना होगा। संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने संभाग के सभी कलेक्टर्स को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिये कहा है।
31 मई तक सभी भरे गए आवेदन फॉर्म की जांच करने के साथ ही आधार से खाते को लिंक कर दिया जाए। इसके लिए बैंकों को भी निर्देश दिए गए, ताकि आवेदकों के डीबीटी और आधार अपडेशन का काम समय से पूरा हो सके।
जून में भुकतान शुरू
योजना के अंतर्गत महिलाओं के खाते में प्रत्येक माह 1000 की राशि जमा की जाएगी। इस योजना की पहली किस्त जून माह में जमा की जाना है। इसके लिए 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म भरे गए। अब सभी आवेदनों की जांच की जा रही है। भरे गए आवेदनों की सूची जारी कर अपतिया भी बुलाई गई है।