दुनिया की शैक्षणिक संस्थानों में शिखर पर स्थापित में से अधिकांश समाज विज्ञान से हैं – प्रो कुमरेश कश्यप

दुनिया की शैक्षणिक संस्थानों में शिखर पर स्थापित में से अधिकांश समाज विज्ञान से हैं – प्रो कुमरेश कश्यप

सागर। डाॅ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर मध्यप्रदेश के समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभाग में विशेष व्याख्यान माला के अंतर्गत प्रो कुमरेश कश्यप का व्याख्यान हुआ। बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल के अधिष्ठाता प्रो कुमरेश कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि यदि हमको शिखर पर पहुँच बनानी है तो पढ़ना बहुत जरूरी है। पाठ्यक्रम के साथ ही उससे आगे भी पढ़ने सीखने की आदत बनानी चाहिए। प्रो कुमरेश कश्यप ने कहा कि दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों में अधिकांश समाज विज्ञान से संबंध रखते हैं। समाज विज्ञान हमको सहृदय सहयोग की भावनाओं को प्रबल बनाती हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने कहा ज्ञान का सागर अथाह है और बौद्धिक विमर्श से इसे और समृद्ध बनाया जा सकता है। इस तरह की व्याख्यान माला से विभिन्न विषयों पर ज्ञान पाने का अवसर मिलता है और सीखने की नयी राहें मिलती हैं।
कार्यक्रम में डाॅ उषा राणा, डाॅ नंदी पटौदिया, डाॅ रवि, अहफाज, सिद्धार्थ अबिद्रा, प्रियंका यादव, अनुराधा शुक्ला, तरुण साहू, निधि दिनकर, सौम्या पाण्डेय, नेहा मालवीय, रागिनी, अपर्णा, शिवानी, वंशिता, भरत, राजुल, नितिन, विपिन, मालती, सिद्धार्थ, ने सहभागिता की।
डाॅ शिवशंकर जेना ने मंच संचालन किया और डाॅ कालीनाथ झा ने आभार व्यक्त किया। प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने आमंत्रित विषय विशेषज्ञ प्रो कुमरेश कश्यप को डाॅ हरीसिंह गौर की जीवनी की प्रति भेंट की।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top