लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में उन्नीस सौ परीक्षार्थी से अधिक रहे अनुपस्थित, परीक्षा रही शांतिपूर्ण
सागर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में दोनों पारियों में 1938 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं महिला पॉलिटेक्निक के प्राचार्य बाय पी सिंह ने बताया कि संभागायुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत के निर्देशानुसार सागर जिले में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जहां आयोग के निर्देशानुसार समस्त तैयारियां सुनिश्चित करा कर केंद्र अध्यक्ष सहायक केंद्र अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे।
उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार दोनों पारियों के पेपर जिला कोषालय से ज्वाइंट कमिश्नर अनिल द्विवेदी एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में निकाली गए एवं संबंधित परीक्षा केंद्रों पर पुलिस अभिरक्षा में भेजने की व्यवस्था की गई। श्री सिंह ने बताया कि आयोग की परीक्षा में 20 परीक्षा केंद्रों पर 7655 परीक्षार्थी को उपस्थित होना था किंतु 1938 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे इस प्रकार आयोग की परीक्षा में 5717 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जो कि 74.7 प्रतिशत है।