ऑल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ देवरी ब्लाक की बैठक संपन्न

ऑल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ देवरी ब्लाक की बैठक संपन्न

देवरी। रविवार को ऑल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ की बैठक देवरी में संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप दुबे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई बैठक में विशेष अतिथि के रूप में संघ के प्रदेश सचिव पवन शर्मा, जिला प्रवक्ता शिवम् तिवारी, जिला उपाध्यक्ष नवीन रजक और नीरज जैन शामिल हुए बैठक में ब्लाक स्तर के सदस्यों को संगठन के परिचय पत्र मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किए गए बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री दुबे ने कहा कि वर्तमान में लगभग 25 से अधिक जिलों में संगठन का विस्तार हो चुका है और सभी जगह से पत्रकार साथी आप सब के इस संगठन से जुड़कर पत्रकार मूलभूत मांगो के लिए संगठानात्मक तौर पर आवाज उठा रहे है बैठक में स्थानीय पत्रकारों ने पत्रकारों के सामूहिक बीमा और तहसील स्तर पर जनसंपर्क कार्यालय खोले जाएं यह सुझाव दिए जिस पर प्रदेश अध्यक्ष ने शासन स्तर पर यह सुझाव पहुंचाने की बात कही प्रदेश सचिव पवन शर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी पत्रकार एकजुट होकर कार्य करे एक दुसरे को बढ़ा या छोटा न समझे हम सभी पत्रकार है यह भाव रखे कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष नवीन रजक सहित अन्य पत्रकार साथियो ने भी अपने विचार रखे । देवरी नगर के वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक रानू गुप्ता के लिए संघ में महासचिव बनने पर उनका स्वागत मंच पर किया गया ।कार्यक्रम का संचालन प्रवीण पाठक व आभार नितिन सिंह ठाकुर ने किया कार्यक्रम में
विपिन शर्मा,दीपक चौरसिया, परसराम साहू,मुवीन खान देवरी ब्लाक (अध्यक्ष),नितिन ठाकुर (उपाध्यक्ष),सतीष सेन ( महा सचिव),संतोष विश्वकर्मा (उपाध्यक्ष),कमलेश खरे (सचिव ), अंशुल दुवे (सहसचिव),प्रवीण पाठक (संगठन मंत्री) राकेश यादव (सहसंगठन मंत्री) विनोद शर्मा (सदस्य),त्रिवेन्द्र जाट( सदस्य),अनुराग विश्वकर्मा (सदस्य),अरविन्द प्रभाकर (सदस्य),अमित ठाकुर(सदस्य) ,मुकेश जैन, गिरीश शर्मा, पुष्पेन्द्र सेन (सदस्य),नरेन्द कुर्मी (सदस्य महाराजपुर ),आदि उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top