विचार समिति, सागर द्वारा आज समलैंगिकता के लिए प्रस्तुत याचिका पारित न हो इसके विरोध में बैठक
समस्त समाजों के प्रतिनिधियों व विचारको ने की शिरकत
सागर। विचार समिति द्वारा सोमवार को समलैंगिकता के लिए प्रस्तुत याचिका पारित न हो इसके विरोध में बड़ी बैठक समस्त समाजों के प्रतिनिधियों व विचारको की आयोजिक्त हुई जिसमे विचार रखे गए व सर्व सम्मति से समलैंगिकता लागू न हो इसके लिए राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री की ओर जिला कलेक्टर सागर के माध्यम से ज्ञापन देने की बात तय हुई कार्यक्रम के आयोजक कपिल मलैया संस्थापक अध्यक्ष विचार समिति ने इस विषय को रोकने हेतु पूर्ण समर्थन की बात कही।
बैठक में अध्यक्षता माननीय साक्षी गोपाल दीक्षित, प्रदेश अध्यक्ष, सयुक्त अधिवक्ता महासंघ, मुख्य अतिथि महेश नेमा, जिला सयोजक नागरिकता मंच, नितिन पटैरिया, मुख्य संगठक विचार समिति एवं डॉ. वंदना गुप्ता, पप्पू तिवारी एवं शिखर कोठिया एवं विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे रहे व कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक व महिलाएं और 63 से अधिक सामाजिक संस्था से पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
इस संबंध में सभी सामाजिक संगठन दिनांक 9/05/2023 दिन मंगलवार को पहलवान बाबा मन्दिर में इकठ्ठे होकर पैदल मार्च करते हुए न्यू कलेक्टर बिल्डिंग मे एक साथ चलकर कलेक्टर सागर को दोपहर 12 बजे ज्ञापन सौपेंगे ।
कार्यक्रम का संचालन अखिलेश समैया ने किया व आभार पवन मिश्रा ने माना।