मोटरसाइकिल पर अवैध शराब परिवहन करते शराब जप्त सोम डिसलारी की शराब जप्त

मोटरसाइकिल पर अवैध शराब परिवहन करते शराब जप्त सोम डिसलारी की शराब जप्त

सागर। विभाग से प्राप्त जानकारी – देवरी में आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुलडोंगरी मुख्य मार्ग पर बाइक मॉडल XL 100 क्रमांक MP 38 S 4278 का पीछा करने पर आरोपी गाड़ी जिसमें एक चादर में 5 पेटी देशी मदिरा मसाला (प्रदाय क्षेत्र जिला रायसेन , विनिर्माता इकाई सोम डिसलरी प्राइवेट लिमिटेड , रायसेन ) बांधकर अवैध परिवहन की जा रही थीं को मार्ग में छोड़कर भाग गए । मौके पर विधिवत कार्यवाही उपरांत मदिरा एवं उक्त वाहन को कब्जा आबकारी लेकर विधिवत न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किया।कार्यवाही में वृत प्रभारी मंजूषा सोनी के हमराह मुख्य आरक्षक सुखपत प्रसाद साकेत एवं आरक्षक प्रमोद दुबे मौजूद थे ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top