विश्वविद्यालय साप्ताहिक कार्यशाला में एक्स-रे फोटोइलेक्ट्रॉन एवं रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी जैसे अत्याधुनिक शोध विषयों पर हुए व्याख्यान
सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में उन्नत अनुसंधान केंद्र (सीएआर) एवं वनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान की संयुक्त तत्वाधान में चल रहे कार्यशाला में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) मुंबई के प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. कौस्तव भट्टाचार्य ने एक्स-रे फोटोइलेक्ट्रॉन स्पेक्ट्रोस्कोपी एवं रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी में अत्याधुनिक शोध विषयों पर व्याख्यान दिये. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा प्रायोजित चल रहे एसटीयूटीआई कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने स्कैनिंग इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी (एसईएम) और ट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी (टीईएम) का प्रदर्शन किया, जो उत्कृष्ट उपकरण सुविधाओं से सम्बंधित हैं। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने विश्वविद्यालय को एसटीयूटीआई प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 8.81 लाख प्राप्त हुए. STUTI कार्यक्रम में सागर और पूरे भारत के कई वैज्ञानिक और शोध विद्वान भागीदारी कर रहे हैं. वैज्ञानिकों ने बताया कि उन्नत अनुसंधान उपकरणों में प्रतिभागियों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने में मदद करेगा, जिससे वे अपने संबंधित क्षेत्रों में अत्याधुनिक अनुसंधान करने में सक्षम होंगे। डॉ कौस्तव भट्टाचार्य ने प्रतिभागियों को एक्स रे फोटोइलेक्ट्रॉन स्पेक्ट्रोस्कोपी और रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी में नवीनतम विकास और प्रवृत्तियों के बारे में अंतर्दृष्टि प्रदान की। नवीनतम अनुसंधान उपकरण तकनीकों और प्रवृत्तियों में मूल्यवान अनुभव और ज्ञान प्राप्त किया । कार्यक्रम की सफलता का श्रेय वैज्ञानिकों ने विश्वविद्यालय की ऊर्जावान कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को दिया । विश्वविद्यालय की अनुसंधान क्षमताओं के विकास के लिए उनके समर्पण और प्रतिबद्धता ने STUTI जैसे कार्यक्रमों को संभव बनाया है। STUTI कार्यक्रम ने उन्नत अनुसंधान उपकरण तकनीकों में प्रतिभागियों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने में मदद की है, जिससे उन्हें अपने संबंधित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सशक्त बनाया जा सके।
कार्यशाला में डॉ. दीपक चोपड़ा के द्वारा क्षय किरणों पर व्याख्यान दिया गया. सी. एस.आई.आर – आई. एम.एम.टी. के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ . शहीद अनवर ने रिएटवेल्ड शोधन पाउडर एवं क्षय किरणों पर अपनी बात रखी. सॉफ्टवेयर प्रदर्शन के द्वारा प्रतिभागियों को एक्स रे तकनीक और नवीनतम प्रयोगों को भी समझाया गया.. कार्यक्रम का संचालन शोध छात्र ऋतू आर्य ने किया. कार्यक्रम में डॉ. के.के. डे ,डॉ.अनुपमा चंदा, डॉ . प्रशांत शुक्ल, डॉ . अभिलाषा, रमेश प्रजापति, अंजलि, मोनिका, वैशाली, प्रिंस, लेखन, प्रियंका, स्वतंत्र, अरुण सहित देश भर के प्रतिभागी एवं
ख़ास ख़बरें
- 14 / 03 : सीएम मोहन यादव ने कार्यकर्ताओं संग मनाई रंगों की होली, गाने गाए और जमकर किया डांस
- 14 / 03 : निगमायुक्त ने नागरिकों की सुविधा हेतु राजस्व अधिकारी को अवकाश के दिनों में भी कैश काउंटर खोलने के दिए निर्देश
- 14 / 03 : कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड सेंटर का औचक निरीक्षण किया, हेलमेट होने पर हेलमेट का ही कटा चालान
- 14 / 03 : सागर में बेकरी की जांच, ढेरो अनियमितताएं मिली, सैम्पल भरे गए
- 13 / 03 : प्लाट की रजिस्ट्री कर धोखाधडी करने वाले मामले में फरार चल रहे 02आरोपी गण गिरफ्तार
विश्वविद्यालय साप्ताहिक कार्यशाला में एक्स-रे फोटोइलेक्ट्रॉन एवं रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी शोध विषयों पर हुए व्याख्यान

KhabarKaAsar.com
Some Other News