नरयावली विस की मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी
काँग्रेस ने निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
निर्वाचन कार्य का मैदानी अमला कर रहा भेदभाव पूर्ण कार्य- सुरेन्द्र चौधरी
सागर। नरयावली विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में व्याप्त अनियमितताओं तथा भेदभावपूर्वक मतदाताओं के नाम जोड़ने-घटाने की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही व पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने की मांग को लेकर कांग्रेसजनों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी की अगुवाई में नरयावली विधानसभा क्षेत्र के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम श्री विजय डेहरिया को विभिन्न बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा। सौंपें ज्ञापन में पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि अनुमानित जनसंख्या के अनुपात में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं पाये जाने को गंभीरतापूर्वक लेते हुए श्रीमान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को पत्र क्रमांक/1/3/2023/बि.स.पु /5566 के माध्यम से निर्देश जारी किए गये जिसका पालन सागर जिले में नही किया गया हैं। उन्होंने कहा कि माह जनवरी 2023 की प्रकाशित मतदाता सूची को सुक्ष्मता से देखने में आया है कि नरयावली विधान सभा क्षेत्र के अधिकांश मतदान केंद्रों की मतदाता सूची में गंभीर अनियमितताएं तथा वर्ष 2018 और वर्तमान वर्ष 2023 की मतदाता सूची में काफी अंतर हैं। श्री चौधरी ने कहा कि नरयावली विधान सभा की मतदाता सूची में व्याप्त अनियमितताओं व मतदाताओं की संख्या में आ रहे से भारी अंतर से यह स्वतः स्पष्ट होता है कि निर्वाचन कार्य मे लगे मैदानी अमले के द्वारा निर्वाचन आयोग के जारी दिशा निर्देशों के विपरीत जाकर भेदभाव पूर्वक मतदाताओं के नाम जोड़ने-घटाने का कार्य किया गया हैं जिसकी निष्पक्ष जांच की जाती है तो कई गंभीर अनियमितताएं उजागर हो सकेंगी।इस दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, प्रदीप पाण्डेय,अशरफ खान, राजा बुन्देला, एड. सुनील सिंह, एड.मनोज यादव, एड. राकेश यादव,जयदीप तिवारी, फ़दाली अहिरवार, दीपक कुर्मी, समीर मकरानी आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।