मुख्यमंत्री के सागर आगमन पर पुलिस की सघन चैकिंग जारी, होटल ढाबे और लाज खंगाले जा रहे
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सागर आगमन पर पुलिस की चप्पे चप्पे पर सघन चेकिंग जारी
क्रमः में सभी प्रमुख स्थानों चौराहों होटल लाज ढाबा बस स्टैंड रेलवे स्टेशन आदि पर लगातार पुलिस चेकिंग बढ़ाई गई है और सभी स्थानों पर आने – जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशन में जिले के सभी स्थानों के साथ-साथ सागर नगर में विशेष चेकिंग लगातार की जा रही है इसमें समस्त थाना प्रभारी टीम के साथ चैकिंग कर रहे हैं सभी राजपत्रित अधिकारी भी चेकिंग में अपने निर्देशन में अपने-अपने क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग एवं चेकिंग कर रहे हैं चेकिंग में बीडीडीएस टीम को भी लगाया गया है।