सागर। शहर में वाहनों से टायर चोरी के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं, बीते दिनों गोपालगंज थाना इलाके से कई गाड़ियों के टायर चोरी गए थे जिसका खुलासा पुलिस ने करीब एक माह बाद कर लिया था आरोपी बंडा और आस पास के थे कार्यवाई के दौरान कुछ नाबालिग भी पुलिस की राडार पर आए थे
शहर के मोतीनगर थाना अंतर्गत अम्बेडकर वार्ड में बीती रात घर के बाहर खड़ी एक पिकअप वाहन से चोर 3 टायर चुरा ले गए और गाड़ी को पत्थरों पर खड़ा कर दिया।
वाहन मालिक अजय तंतवाय ने बताया कि गाड़ी घर के सामने ही खड़ी थी देर रात किसी ने टायर खोल लिए ,बहरहाल सुबह जब गाड़ी मालिक ने यह देखा तो मोतीनगर FRV को काल किया मौके पर FRV 100 पहुँच गयी हैं।