10 पेटी अवैध शराब सहित एक कार जब्त,पुलिस ने कार से अवैध शराब लेकर जा रहे तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
सागर। जिले के देवरी के गौरझामर थाना अंतर्गत पुलिस ने कार में अवैध शराब भरकर ले जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों से 10 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। शराब सप्लाई करने के लिए उपयोग की गई कार को भी पुलिस ने जब्त किया है।
अवैध शराब की बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी, सागर के गौरझामर थाना का मामला pic.twitter.com/q0yGplkRIy
— Khabar ka Asar.com (@kka_news) May 12, 2023
पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि शराब माफिया कार में शराब भरकर सप्लाई करने जा रहे हैं, मुखबिर की बताएं सूचना पर पुलिस ने कस्बा के न्यू मार्केट में घेराबंदी कर सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 19 सीए 3417 कि जब चेकिंग की गई तो कार में 10 पेटी अवैध शराब रखी हुई मिली। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम योगेश पिता पीतम राठौर उम्र 28 वर्ष निवासी पैराडाइज मोहन नगर थाना मकरोनिय तरुण सोनी पिता महेंद्र सोनी उम्र 20 वर्ष निवासी दीनदयाल नगर थाना मकरोनिया कौशल रजक पिता कैलाश रजक उम्र 19 वर्ष निवासी शांति विहार कॉलोनी सागर बताया है। शराब के परिवहन से जुड़े आरोपियों के पास कोई दस्तावेज नहीं थे। इस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया शराब को गाड़ी से जप्त कर लिया है, पकड़ी गई शराब की कीमत 50000 रुपए बताई गई है।
थाना प्रभारी बृजमोहन कुशवाहा ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, 10 पेटी अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, शराब सप्लाई के लिए उपयोग की गई कार को भी जब्त करने की कार्रवाई की गई है। अभी तीनों आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ की जा रही इस तरह की कार्रवाई आगे भी की जाएंगी। पुलिस ने तीनों आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया