विद्यार्थियों के तनाव को दूर करने का अभिनव मंच है हैप्पीनेस सेंटर: प्रो अम्बिकादत्त शर्मा
सागर विश्वविद्यालय के हैप्पीनेस सेंटर में विद्यार्थियों ने दी संगीतमयी प्रस्तुति
डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में हैप्पीनेस सेंटर और सांस्कृतिक परिषद् के अंतर्गत फ्राइडे इवेंट्स की बेला को जारी रखते हुए ललित कला और प्रदर्शनकारी विभाग में लाइव रॉक बैंड की प्रस्तुति दी गई जिसमें समस्त विभाग के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में अतुल पथरोल, दिव्यांशु तिवारी, अंशुल आठिया, बालमुकुंद अहिरवार, शुभम पटेल आदि सहित कई विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो ए डी शर्मा ने कहा कि तनाव भरी जिंदगी में यह सेंटर विद्यार्थियों के जीवन में आनंद की उत्पत्ति कर रहा है। यह केंद्र लगातार अपनी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को एक ऐसा मंच प्रदान कर रहा है जहां वे अपनी रुचि के अनुसार अपनी अभिव्यक्ति दे रहे हैं और अपने व्यक्तित्व विकास में बढ़ोत्तरी कर रहे हैं। सांस्कृतिक परिषद् के समन्वयक डॉ राकेश सोनी ने कहा कि वर्तमान में विश्वविद्यालय में परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव और दबाव से मुक्ति तो मिल ही रही है साथ ही हैप्पीनेस सेंटर के मंच तले विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र छात्राओं की प्रतिभाएं निखर कर आ रहीं हैं।