हाथों में लाठियां लिए अर्धनग्न चोरों ने सूने मकान में लाखों की नकदी-सोने पर हाथ साफ कर दिया

सागर। सागर में चोरो के हौसले बुलंद हैं लगता है बीती रात बहेरिया थाना अंतर्गत दद्दा धाम कॉलोनी में 4,5 चोरो में सीने चाँदी के जेबरात और करीब 1 लाख रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया, मकान मालिक सुजीत बुंदेला ने बताया कि बाल बच्चे गर्मियों की छुट्टीयों में गांव गए हैं में कल गाँव गया था और यहाँ चोरी हो गयी, पड़ोसी ने मुझे बताया कि आपके यहाँ सायद चोरी हुई है में गाँव से आज सुबह 5 बजे लौटा और बहेरिया थाना जाकर रिपोर्ट लेख कराई जिसके बाद पुलिस FSL टीम घर पर आकर जाँच कर रही हैं।

चोर बच्चों की गुलकर भी फोड़कर पैसे चुरा ले गए, घर मे लगे CCTV कैमरों में 4,5 चोर नजर आ रहे हैं जो अर्धनग्न हैं और हाथों में लाठियां भी लिए दिख रहे है, अब चोर लाठियां किस उद्देश्य से लिए थे यह तो उनके पकड़े जाने पर ही पता लगेगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top