सागर। शहर में मनचलों के हौसले बुलंद नजर आते हैं खासकर डिग्री कॉलेज, एमएलबी स्कूल के इर्दगिर्द मनचलों की टोलियां घूमती हुई देखी जा सकती हैं, ऐसे बदमाश ऑटो चेम्पियन में बैठकर भी लड़कियों को छेड़ते हैं ।
ताजा मामला गोपालगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़ का सामने आया हैं, जहा बदमाश स्कूल आते-जाते समय छात्रा पर भद्दे कमेंट करते थे। परेशान होकर छात्रा ने परिजन को जानकारी दी। इसके बाद छात्रा ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
थाना प्रभारी राकेश शर्मा के अनुसार गोपालगंज क्षेत्र निवासी 18 वर्षीय छात्रा ने बताया कि स्कूल और कोचिग सेंटर आने-जाने पर रास्ते में फराज खान और साहिल खान मेरा पीछा करते थे। मेरे पिता ने भी फराज और साहिल को समझाइश दी, जिसके बाद दोनों ने करीब दो माह तक पीछा नहीं किया। इसके बाद 1 मई की शाम पापा की से दुकान से वापस घर आ रही थे। तभी रास्ते में सरस्वती कोचिंग के पास साहिल खान व फराज खान मिले। जहां वे भद्दे कमेंट पास करने लगे और मेरे पीछे घर तक आ गए। 10 मई को दोनों ने फिर वही हरकत की ।