अटल पार्क में देश की सबसे ऊंची अटल जी की प्रतिमा का अनावरण हुआ
जिले के तीनों मंत्रियों ने एक साथ किया अनावरण
30 फुट ऊंची, 7 टन वजन और एक करोड़ लागत की भव्य प्रतिमा
सागर। लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह व राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने आज सागर के अटल पार्क में अष्टधातु से निर्मित 30 फुट ऊंची भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटलबिहारी वाजपेई जी की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। एक करोड़ रुपए की लागत से यह प्रतिमा वर्तमान में देश में स्थापित स्व अटल जी की सभी प्रतिमाओं में सबसे ऊंची मानी गई है। अनावरण समारोह के अवसर पर तीनों मंत्रियों सहित सभी वक्ताओं ने अटल जी से जुड़ी सागर की स्मृतियां साझा की और उनके कृतित्व व व्यक्तित्व से जुड़े प्रसंगों को बताया।
उल्लेखनीय है कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह द्वारा बनवाई गई अटल जी की यह प्रतिमा ग्वालियर के मूर्तिकार प्रभात राय द्वारा एक करोड़ की लागत से तैयार की गई है। पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की 30 फुट ऊंची और 7 टन वजनी प्रतिमा जो की अष्टधातु से निर्मित है।
मंत्री पं श्री गोपाल भार्गव ने इस अवसर पर कहा कि अटल जी युगपुरुष थे, इतिहास पुरुष थे। उनके लिए विशेषण कम पड़ जाते हैं। यह सागर वासियों के लिए स्मरणीय व गौरव का दिन है जब हम अटल जी की प्रतिमा के अनावरण का यह आयोजन देख रहे हैं। पं श्री भार्गव ने कहा कि यह मोबाइल युग स्मृति क्षरण का युग है। सबकी स्मृतियां क्षीण हो रही है । ऐसे में यह प्रतिमा ही पीढ़ियों को अटल जी का व्यक्तित्व, कृतित्व याद दिलाएगी।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि महामानव अटल जी की प्रतिमा के अनावरण का यह क्षण उनके लिए भावनात्मक क्षण है। मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे अनेक बार अटल जी के चरण छूने का अवसर मिला
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सागर में छात्र नेता के रूप में सुशील तिवारी को अटल जी नाम से बुलाते थे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अटल जी की प्रतिमा को बनाने की प्रक्रिया स्वीकृति से अनावरण तक पूरी करना उनके लिए जीवन में सौभाग्य और गौरव का विषय बना रहेगा।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने स्व अटल जी की सागर के नमक मंडी में हुई सभा का स्मरण करते हुए कहा कि उस सभा को सुनने के लिए जनता को उमड़ते देखना ही आश्चर्य का विषय था। श्री राजपूत ने कहा कि यह विराट प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देने का काम करेगी। अटल जी ऐसे नेता थे जिनका कोई विरोधी नहीं था ।
अनावरण समारोह को सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, डॉ. सुशील तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी, निगम परिषद वृंदावन अहिरवार, आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव, पार्षद विनोद तिवारी व समस्त एम आई सी सदस्य एवं पार्षद, भाजपा नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्तागण और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
सागर के विकास में धनराशि की कमी नहीं होने दी जाएगी
नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है, कि सागर के विकास में धनराशि की कमी नहीं होने दी जाएगी। पैसे लाने का कार्य मैं स्वयं करूंगा ,जिससे सागर का विकास का पहिया और तेजी से घूमेगा।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज नगर निगम के द्वारा 158 करोड़ की लागत से तैयार किए गए प्रधानमंत्री आवास शहरी मेनपानी कनेरादेव में गृह प्रवेश के अवसर पर समारोह को संबोधित कर रहे थे ।
सागर को मिली स्मार्ट सिटी बस परिवहन की सौगात
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आरटीओ ऑफिस के पास मेनपानी से शहरी लोक परिवहन सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। श्री सिंह ने शहरी लोक परिवहन सेवा के तौर पर 4 मार्गों पर शुरू की जा रही 8 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ सिटी बस में बैठकर यात्रा की। उन्होंने सिटी बस की इस बहुप्रतिक्षित योजना को आमजन की सुविधा हेतु समर्पित करते हुए शुभकामनाएं दी।