Monday, January 12, 2026

इन 4 शराब कंपनी के कर्मचारियों ने किया था 2 लोगो का अपहरण, पुलिस में घेराबंदी कर पकड़ा

Published on

दो युवकों के अपहरण का मामला, पुलिस में घेराबंदी कर 4 आरोपियों को पकड़ा, चारो आरोपी शराब कंपनी में कार्यरत !

सागर। दो युवकों का अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया जहाँ जिले के सानौधा थाना अन्तर्गत ग्राम हिलगन से शराब कंपनी के कर्मचारियों ने वारदात को अंजाम दिया था। वारदात की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अवैध शराब बेचने के संदेह में दोनों युवकों का अपहरण किया था। इस दौरान युवकों के साथ आरोपियों ने मारपीट भी की गयी मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अवैध शराब बेचने के संदेह में नरेंद्र सेन और बिट्टू सेन का अपहरण किया था। बाद में पुलिस चौकी कर्रापुर व थाना बंडा में अपहृत युवकों पर 6 पेटी शराब रखकर आबकारी एक्ट के तहत केस बनवाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण आरोपी इसमें सफल नहीं हो सके। घटनाक्रम के दौरान आरोपियों ने अपहृत युवकों के साथ मारपीट की मारपीट में घायल नरेंद्र सेन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामला 17 मई का जब फरियादी नन्हेलाल पुत्र आशाराम सेन उम्र 40 वर्ष निवासी हिलगन ने सानोधा थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत में बताया कि 16 मई की रात करीब 9.30 बजे जब वह सागर से घर आया तो भाई नरेंद्र सेन की पत्नि रामदेवी घर के बाहर बैठी मिली। उसने बताया कि रात करीब 8.30 बजे 3 से 4 अज्ञात लोग घर आए थे। वे नरेंद्र और पड़ोस में रहने वाले बिट्टू उर्फ सौरभ सेन को चार पहिया वाहन में जबरन बैठाकर ले गए हैं। मैं गाड़ी नंबर नहीं देख पाई। नरेंद्र का मोबाइल घर पर ही था। कुछ देर बार नरेंद्र के मोबाइल पर फोन आया और आरोपियों ने नरेंद्र व सौरभ को छोड़ने के लिए पहले 10 हजार और बाद में 50 हजार रुपए की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक रुपए नहीं दोंगे, दोनों को नहीं छोड़ेंगे। मामले में पुलिस ने अपहरण कर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की शराब कंपनी के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया घटनाक्रम सामने आते ही पुलिस टीमें अपहृत युवकों की तलाश में जुट गई। जांच के दौरान पुलिस के हाथ कुछ साक्ष्य लगे। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी शालिगराम पुत्र कृपाशंकर तिवारी उम्र 48 साल निवासी खंडेराव वार्ड देवरी, रामजीत पुत्र मनोज आठ्या उम्र 26 साल निवासी गायत्री नगर रिलाइंस ऑफिस के पीछे मकरोनिया, वीरेंद्र उर्दू वीरू पुत्र गोपाल सिंह ठाकुर उम्र 32 साल निवासी शंकरजी के मंदिर के पास वल्लभनगर वार्ड इतवारी टौरी और सूरज उर्फ सुखराम पुत्र गंगाराम सेन उम्र 27 साल निवासी पठार मोहल्ला बंडा को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से अपहृत नरेंद्र सेन और सौरभ सेन को सुरक्षित मुक्त कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात में उपयोग की गई बोलेरो क्रमांक MP 04 TA 3593 जब्त की। वहीं थाने लाकर आरोपियों से पूछताछ गिरफ्तार सभी आरोपी शराब कंपनी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं

कार्रवाई टीम में थाना प्रभारी संजय ऋषीश्वर, एसआई बीआर पटैल, एएसआई ओमकार सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश पांडे, आरक्षक प्रदीप नामदेव, सोनू गौतम, शाहिद खान, सतीश नवेरिया, अंशुल मिश्रा, हेमराज पटैल, योगेश कुमार शामिल थे।

Latest articles

बंडा सिविल अस्पताल में सिजेरियन प्रसव सुविधा शुरू, स्वास्थ्य टीम ने कलेक्टर का माना आभार

सागर। शासन की परिकल्पना को स्वास्थ्य सुविधायों के अतिमहत्वपूर्ण आयाम के रूप में नवीन...

सागर के कोतवाली क्षेत्र में चले चाकू तलवारें, गौकशी के आरोप

सागर। थाना कोतवाली क्षेत्र के परकोटा इलाके में मक्का मस्जिद के पास रहने वाले...

इंदौर: न्याय यात्रा में पहुँचे सागर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी

इंदौर: न्याय यात्रा में पहुँचे सागर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी इंदौर भागीरथपुरा में दूषित...

बीएमसी के डॉ. वृषभान रेडियोलॉजिस्ट अवार्ड से सम्मानित

बीएमसी के डॉ. वृषभान रेडियोलॉजिस्ट अवार्ड से सम्मानित सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग...

More like this

बंडा सिविल अस्पताल में सिजेरियन प्रसव सुविधा शुरू, स्वास्थ्य टीम ने कलेक्टर का माना आभार

सागर। शासन की परिकल्पना को स्वास्थ्य सुविधायों के अतिमहत्वपूर्ण आयाम के रूप में नवीन...

सागर के कोतवाली क्षेत्र में चले चाकू तलवारें, गौकशी के आरोप

सागर। थाना कोतवाली क्षेत्र के परकोटा इलाके में मक्का मस्जिद के पास रहने वाले...

इंदौर: न्याय यात्रा में पहुँचे सागर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी

इंदौर: न्याय यात्रा में पहुँचे सागर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी इंदौर भागीरथपुरा में दूषित...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।