अल्पसंख्यक कलयाण विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में जनजातीय विभाग की समस्त योजनाओं का लाभ प्रदान करें

रोजगार मूलक योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को प्रदान करें

छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति संबंधी समस्याओं का निराकरण तत्काल करें- संभागायुक्त डॉ रावत
जनजातीय कार्य विभाग एवं पिछडावर्ग तथा अल्पसंख्यक कलयाण विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

सागर। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में जनजाति विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ समस्त पात्र व्यक्तियों को प्रदान करें एवं विभाग से संबंधित समस्याओं का निराकरण तत्काल करें। रोजगार मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक प्रदान करें एवं छात्रवृत्ति संबंधी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें। उक्त निर्देश संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग विभाग की समीक्षा बैठक में दिए।
संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत जनजातीय कार्य विभाग एवं पिछड़ा वर्ग विभाग की संभागीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। श्री आर.के. श्रोती प्रभारी संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास सागर ने संभागायुक्त डॉ. रावत को विभागीय योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया।
कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत द्वारा सी.एम हेल्पलाईन में लंबित समस्त प्रकरणों का आज से प्रारंभ होने वाले जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही निर्देशित किया गया कि विभाग द्वारा कराये जा रहे समस्त निर्माण कार्यों का जिला अधिकारी स्वयं स्थल निरीक्षण करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में मुख्यालय स्तर से प्रदाय आवंटन का समय सीमा मे समुचित उपयोग किया जाये। इस बात का अवश्यक रूप से ध्यान दिया जावे। जनजाति वर्ग एवं पिछडावर्ग द्वारा संचालित हो रही स्वरोजगार योजनाओं में जिले को प्रदाय लक्ष्य के अनुरूप हितग्राहियों को लाभावित किया जाना सुनिश्चित किया जावे।
बैठक में अनिल द्विवेदी, संयुक्त आयुक्त (ग्रामीण विकास), विशेष तौर पर सम्मिलित रहे, साथ ही जनजातीय कार्य विभाग एवं पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संभाग के सभी जिलों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे। संभागायुक्त डॉ. रावत ने सभी विभागीय योजनाओं मे त्वरित गति से कार्य करने निर्देशित किया। उन्होंने विशेष रूप से छात्रवृत्ति, स्वरोजगार योजनाओं एवं छात्रावास में आधारभूत सुविधायें उपलब्ध कराये जाने में विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता बताई।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top