जेल के बाहरी परिसर में कटरबाजी, कैदी बाल बाल बचा, भाई घायल
सागर। मंगलवार की देर शाम केंद्रीय जेल के बाहरी परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब जेल में पैरोल खत्म होने के बाद आमद दर्ज कराने पहुंचे बंदी पर कुछ लोगों ने कटर और चाकू से हमला कर दिया। हमले में बंदी बाल बाल बचा लेकिन उसका छोटा भाई जख्मी हुआ है।
वारदात करके हमलावर भाग निकले घटनाक्रम में कुछ समय तक जेल परिसर में खलबली मची रही। पुलिस देर रात तक हमलावरों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी नजर आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रहली क्षेत्र के रहने वाला बहादुर रैकवार एक प्रकरण में केंद्रीय जेल में बंद था। उसे हाल ही में पेरौल मिली थी। 14 दिन की पैरोल के बाद मंगलवार शाम को बहादुर को जेल में दाखिल कराने उसके परिजनों भी आए थे। जब उसे जेल प्रहरियों को सौंपकर दाखिल कराया जा रहा था तभी वहां खड़े कुछ युवक पास आ गए। जब तक बहादुर उन्हें पहचानकर प्रहरियों को सतर्क करता तब तक युवकों ने कटर और चाकुओं से हमला कर दिया। हांलाकि छोटे भाई ने सामने आकर बहादुर की जान बचा ली लेकिन वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बहादुर पर हमला होते देख प्रहरी दौड़े तब तक हमलावर भाग निकले।
जेलर एमके पटेल के अनुसार हमला जेल के बाहरी परिसर में पेरौल से लौटे बंदी पर किया गया था लेकिन वह बच गया है। उधर गोपालगंज टीआइ राकेश शर्मा ने बताया बंदी का हमलावरों से जेल में रहने के दौरान विवाद होने की बात पता लगी हैं घायल युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर आस पास की कैमरे खंगाले जा रहे हैं।