सानौधा पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को किया गिरफ्तार
सागर। पुलिस के मुताबिक- दिनांक 22/05/2023 को ग्राम पडरिया में विवाद और घायल के बी.एम.सी. में भर्ती होने संबंधी सूचना प्राप्त होने पर वहां आहत इशाक खान पिता मोहर्रम खान उम्र 27 वर्ष निवासी पडरिया से पूंछतांछ की गई जिसने बताया कि दिनांक 22/05/2023 को गांव में चाचा नाजिर खान की लडकी की शादी थी। वही पर खाना खाने की बात पर वाहिद पिता सलीम खान निवासी भटोली पिपरिया का चाचा रहीम से गाली गलौच करने लगा। रहीम ने वाहिद को गाली देने से मना किया तो वाहिद ने अपने पास से कट्टा निकाला और जान से मारने की नियत से चला दिया। जो गोली के छर्रे मुझे पेट में बांये तरफ लगे । रिपोर्ट पर आरोपी वाहिद पिता सलीम खान के विरूद्ध अपराध क्र. 161 / 23 धारा 307 294 506 ता.हि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आरोपी की तलाश की गई। जो दिनांक दिनांक 23/05/2023 को आरोपी वाहिद पिता सलीम खान उम्र 23 वर्ष निवासी भटोली पिपरिया थाना गढ़ाकोटा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय पेश पर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। जिससे घटना में प्रयुक्त कट्टा के संबंध में पूंछतांछ की जा रही है।
आरोपी को गिरफ्तार करने में उ.नि. संजय ऋषीश्वर थाना प्रभारी सानौधा, उ.नि. अशोक उपाध्याय चौकी प्रभारी शाहपुर, प्र. आर. उमेश तिवारी, आर. गजेंद्र की टीम में थे