Monday, January 12, 2026

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर सागर में कांग्रेसियों का जश्न, मंदिर में प्रसाद चढ़ाया

Published on

सागर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी की अगुआई में कांग्रेसजनों ने तीनबत्ती स्थित हनुमान मंदिर पर ध्वजा व प्रसाद चढ़ाकर शहर की सड़कों पर विजय जुलूस निकाला और जोरदार जश्न के साथ अपनी खुशी का इजहार किया।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के अंतिम परिणाम आते-आते सागर के शहर जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में नेताओं, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का हुजूम इकट्ठा हो गया। सभी ने यहां से इकट्ठे होकर गाजे बाजे के साथ अपने हाथों में धर्म ध्वजा तथा कांग्रेस के तिरंगे झंडे लहराते हुए जुलूस के रूप में तीनबत्ती स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर प्रसाद तथा झंडा चढ़ाया। कांग्रेस जिन्होंने विश्वविद्यालय की संस्थापक डॉ हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जोरदार नारेबाजी के साथ आतिशबाजी चलते हुए अपनी खुशी व्यक्त की और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व मल्लिकार्जुन खरगे श्रीमती सोनिया गांधी राहुल गांधी श्रीमती प्रियंका गांधी कमलनाथ आदि को बधाई प्रेषित करते हुए कर्नाटक की जनता का आभार व्यक्त किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने इस अवसर पर कहा कि कर्नाटक की जनता ने एक बार फिर कांग्रेस पर भरोसा जताते हुए भ्रष्टाचार और दलाली करने वाली भाजपा की सरकार को नकार कर विकास के संकल्प के साथ कांग्रेस पार्टी को जीत कर पूरे देश में एक नया संदेश दिया है। प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित ने कहा कि कर्नाटक के चुनाव देश में परिवर्तन की बयार के साफ संकेत हैं। जिसका असर मध्यप्रदेश में आगामी दिनों होने वाले विधानसभा चुनाव में भी सामने आएगा। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि बजरंग दल को मुद्दा बनाने वाली भाजपा के अधर्म को बजरंगबली ने ही कर्नाटक में सबक सिखा दिया है।
कांग्रेस द्वारा निकाले गए विजय जुलूस में प्रमुख रूप से जिला ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक श्रीवास्तव जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रेखा चौधरी जितेंद्र सिंह चावला दीनदयाल तिवारी रमाकांत यादव संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे शैलेंद्र तोमर माधवी चौधरी अवधेश तोमर शाहरुख खान अमित रामजी दुबे पप्पू गुप्ता सुरेंद्र सुहाने रामकुमार पचौरी ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमनारायण विश्वकर्मा योगराज कोरी समीर खान पार्षद ताहिर खान नीलोफर चमन अंसारी रिचा सिंह गौर राकेश राय वसीम खान बब्बू यादव महेश जाटव विजय साहू सिंटू कटारे जितेंद्र चौधरी राहुल चौबे जमुना प्रसाद सोनी पवन पटेल विमल जैन पंकज सिंघई लक्ष्मी नारायण सोनकिया भईयन पटेल कल्लू पटेल लीलाधर सूर्यवंशी नाथूराम चौधरी मानसिंह चौधरी राजू राठौड़ राम शर्मा विनोद कोरी बंटी कोरी सुल्तान कुरेशी चैतन्य पांडे हीरालाल चौधरी इम्तियाज अली पवन जाटव रोहित मंडल राकेश छाबड़ा वीरेंद्र राजे आदिल राईन साजिद रायन रवि सोनी अमित चौरसिया रजिया खान भूरे खटीक जाहिद ठेकेदार चंद्रप्रभा दुबे राजेश यादव सौरभ खटीक पवन केसरवानी गोपीलाल यादव नरेश संकट अकबर राइन कुंजीलाल लाडिया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने उपस्थित होकर अपनी खुशी का इजहार किया।

Latest articles

योग से आत्मविश्वास,  आत्मशक्ति, स्फूर्ति बढ़ती है – मंत्री गोविंद राजपूत

योग से आत्मविश्वास,  आत्मशक्ति, स्फूर्ति बढ़ती है - मंत्री गोविंद राजपूत सागर। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत...

सागर पुलिस की जनहित एडवाइजरी : चाइनीज मांझा न स्वयं उपयोग करें, न किसी को करने दें — जान है तो जहान है

सागर पुलिस की जनहित एडवाइजरी : चाइनीज मांझा न स्वयं उपयोग करें, न किसी...

Sagar News: पूर्व प्रधानमंत्री पं.लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर शहर सेवादल ने किया स्मरण

पूर्व प्रधानमंत्री पं.लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर शहर सेवादल ने किया स्मरण सागर। शहर...

More like this

योग से आत्मविश्वास,  आत्मशक्ति, स्फूर्ति बढ़ती है – मंत्री गोविंद राजपूत

योग से आत्मविश्वास,  आत्मशक्ति, स्फूर्ति बढ़ती है - मंत्री गोविंद राजपूत सागर। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत...

सागर पुलिस की जनहित एडवाइजरी : चाइनीज मांझा न स्वयं उपयोग करें, न किसी को करने दें — जान है तो जहान है

सागर पुलिस की जनहित एडवाइजरी : चाइनीज मांझा न स्वयं उपयोग करें, न किसी...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।
error: Content is protected !!