सागर में कांग्रेस का धरना, जबलपुर बजरंग दल पर कड़ी कार्यवाही की माँग, सौपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

ग्रामीण कांग्रेस सागर ने धरना देकर तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा

जबलपुर के बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की

जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सागर के तत्वाधान में आज तिली चौराहा पर धरना देकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया इस अवसर पर धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में भाईचारे को मिटानl चाह रहीऔर हमारी एकता को खंडित करना चाहती है उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी को साथ मेंलेकर चलने का काम करती रही कांग्रेस पार्टी आजादी की आंदोलन की पार्टी है जिसमें सभी जाति, वर्ग, धर्म के लोगों ने मिलकर आजादी की लडाई लड़ी थी वह एकता के मूल्यों का आदर करती है आज भारतीय जनता पार्टी मुद्दों से हटकर लोगों को गुमराह करने के लिए इस प्रकार के षडयंत्र कर प्रदेश का माहौल खराब कर रही है इन बातों का मुंहतोड़ जवाब देंगे और अमन चैन कायम रखने के लिए बीजेपी से लड़ते रहेंगे।

ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष  आनंद अहिरवार ने कहा कि जब कमलनाथ जी के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब प्रदेश में गुंडाराज खत्म हो गया था और लोग अपराध करने से डरते थे आज अपराधी खुले आम घूम रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के रूप में काम कर रहे जबलपुर में कांगेस कार्यालय में तोड़फोड़ कि हम निंदा करते हैं, और धरने के  माध्यम से मांग करते हैं कि बजरंग दल के उन कार्यकर्ताओं पर कानूनी कार्रवाई की जाए जिन्होंने जबलपुर में कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यही चरित्र हैजो चुनाव के समय सामने आ जाता है जिसमें उनकl उद्देश्य होता है कि प्रदेश में माहौल खराब करें और लोगों को आपस में धर्म के नाम पर बाटें आज भाजपा रोजगार की बात नहीं कर रही है, मंहगाई की बात नहीं कर रही है, किसानों की बात नहीं कर रही है, युवाओं की बात नहीं कर रही। बल्कि लोगों को आपस में लड़ाने का काम कर रहीहै यह बेहद दुखद है इस साल के अंत में कांग्रेस की सरकार बनेगी जब सबका हिसाब बराबर किया जाएगा पूर्व विधायक नारायण प्रजापति ने कहां की ना हम डरे हैं, ना हम डरेंगे और ना झुकेंगे मिलकर लड़ेंगे वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव नेजिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणों से  जल्दी ही हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा पाठ करने की अपील की
धरने को श्रीमती शारदा खटीक, रमाकांत यादव, अशीष ज्योत्सी ,राहुल चौबे , जतिन झा, निसांत रिछारिया , सुरेंद्र चौबे, संदीप सबलोक, चक्रेश सिंघाई, पवन पटेल, सुरेंद्र सुहाने ने संबोधित किया
धरने का संचालन लक्ष्मी नारायण सोनाकिया ने किया और आभार रामकुमार पचोरी ने माना ज्ञापन का वाचन सौरभ हजारी ने किया और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने ज्ञापन सौंपा
धरने में शामिल लोगो में देवेन्द्र तोमर, सिंटू कटारे, भूपेन्द्र मुंहास बाबू सिंह यादव,मोती पटेल, राकेश दुबे, आशु भाईजान, राकेश राय, नंदकिशोर भारती, अभिषेक गौर, देवेंद्र कुर्मी,अमित चोरसिया , नारायण विश्वकर्मा, रवि सोनी, दामोदर कोरी, महेश अहिरवार, अभिषेक पाठक , दीपक दुबे अजय अहिरवार गुरमीत सिंह इल्ले, धर्मेंद्र तोमर , राजाराम अहिरवार, विवेक मिश्रा, कल्याण प्रजापति राजेन्द्र अहिरवार नाथू पटेल डीके चोरसिया,सोनू पटेल, केशव विश्कर्मा, कन्हैया लाल साहू, महेश जाटव, सुनील ठाकुर, मुस्ताक कुरेशी बलराम साहू, जमील पठान, अंकुर यादव, राहुल जैन सुल्तान कुरेशी लल्लू अहिरवार, मनोज पवार अंसार भाईजान रमेशदीवन, प्रकेश पटेल आदि कई लोग उपस्थित थे धरना के अंत में कांग्रेस नेता राकेश कुर्मी के निधन पर दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top