सागर। डाक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के डे-केयर सेंटर में दस दिवसीय समर कैंप का समापन हुआ। नोडल अधिकारी प्रो. वर्षा शर्मा ने कहा, कैंप में इतने दिन मोबाइल से दूर रहकर बच्चों को कुछ नया सीखने-करने का अवसर मिला, उम्मीद है मज़ा आया होगा।
हमारी कुलपति मैडम निरंतर जानकारी लेकर हमे प्रोत्साहित करती रहीं, उनका शुक्रिया।
सागर के विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा डे-केयर सेंटर के उद्घाटन अवसर पर किये वायदे के मुताबिक़ बच्चों के झूले,शी-शा आदि मनोरंजन उपकरण उपलब्ध कराये
समन्वयक डा.रश्मि सिंह ने संपन्न गतिविधियों का ब्यौरा दिया। कार्यक्रम संचालक डा.पूनम डहेरिया ने बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान करने वाले समस्त मेंटर्स का सम्मान किया। संयोजक डा.सुषमा यादव ने बताया कि सभी पंजीकृत बच्चों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिए जाएँगे। पाँच मई से आरंभ हुए इस कैंप में तीन से पंद्रह साल तक के बच्चों को म्यूज़िक, डांस, पेंटिंग योग, सहित खेल-कूद गतिविधियों में कुशल शिक्षकों द्वारा ट्रेनिंग दी गई। डा.यादव ने बताया 52 बच्चों ने कैंप में शिरकत की। सभी सदस्यों के सक्रिय सहयोग से आयोजन इतना सफल हुआ। इस मौक़े पर मुस्तैद और निष्ठापूर्ण ड्यूटी के लिए उमेश रैंकवार व नीतू पटेल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चे और अनेक पालकगण मौजूद रहे।