स्टेट लेवल बैंकिंग कमेटी की बैठक में आयुक्त नगरीय प्रशासन ने दिये निर्देश

पीएम स्व-निधि के स्वीकृत प्रकरणों में करें 3 दिन में ऋण वितरित
स्टेट लेवल बैंकिंग कमेटी की बैठक में आयुक्त नगरीय प्रशासन ने दिये निर्देश
भोपाल। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव की अध्यक्षता में स्टेट लेवल बैंकिंग कमेटी में पीएम स्व-निधि और प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े ऋणों पर चर्चा हुई। श्री यादव ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि लंबित 30 हजार ऋण प्रकरणों को 3 दिन के भीतर ऋण राशि वितरित करने की कार्यवाही करें।

श्री यादव ने नगरीय निकाय के सभी अधिकारी-कर्मचारी को भी बैंकों के साथ समन्वय कर वितरण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत बैंकों के द्वारा वापस किये गए प्रकरणों पर 5 दिवस में कार्यवाही करें। श्री यादव ने कहा कि अगले सप्ताह ऋण वितरण की स्थिति की पुन: समीक्षा की जायेगी। इस दौरान अपर आयुक्त डॉ. सतेन्द्र सिंह, अवधेश शर्मा और बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top