मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत 108 नामांतरण प्रकरणों का किया निराकरण
तय समय का नगर निगम में एक भी प्रकरण लंबित नहीं: निगमायुक्त
सागर। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान द्वितीय चरण के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देश अनुसार नगर निगम कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में लंबित प्रकरणों अथवा आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है जिसके तहत शनिवार 13 मई को नामांतरण शाखा में लंबित 108 प्रकरणों का निराकरण किया गया ।
राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत नामंत्रण शाखा में अभी तक तय समय सीमा के लंबित 108 प्रकरणों का निराकरण किया गया है अब नामांतरण शाखा में कोई भी प्रकरण तय समय सीमा के बाद का लंबित नहीं है। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत निगम आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम की विभिन्न शाखाओं में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है उसके बाद 16 मई से नगर के 48 वार्डों में नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु शिविर लगाए जाएंगे शिविरों में नियमानुसार नागरिकों की समस्याओं का निराकरण मौके पर किया जाएगा।