खुरई में मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह, 686 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधेंगे

खुरई में मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह, 686 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान वर्चुअली देंगे नवदंपतियों को आशीर्वाद

सागर। मुख्यमंत्री कन्या योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह खुरई में गुरुवार 11 मई को आयोजित होगा जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से वर्चुअली रूप से उपस्थित होकर 686 नव दंपति को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के 686 से अधिक युवक-युवतियों की शादी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत खुरई में आयोजित की जाएगी। इनमें 30 निकाह भी संपन्न होंगे। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रातः काल 10ः00 से 11ः00 के बीच भोपाल से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से नव दंपति को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी नव दंपति को 49- 49 हजार रुपए के चेक प्रदान किए जाएंगे।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 11 मई को खुरई में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के सामूहिक विवाह आयोजन पर बताया कि इस समारोह में लगभग 686 विवाह संपन्न होना है। खुरई स्थित माडल स्कूल परिसर में यह आयोजन किया जा रहा है जहां वर वधु को ठहराने के लिए हास्टलों व एक स्कूल की व्यवस्था की गई है। विवाह हेतु 686 से अधिक बेटियों का पंजीयन हो चुका है। तीन अलग चक्रों में ये विवाह कार्यक्रम संपन्न होंगे।

खुरई, मालथौन, बरोदिया, बांदरी नगर निकायों के नाम से गेट बनाए जा रहे हैं जहां बने चार काऊंटरों पर रजिस्ट्रेशन सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। एक कंट्रोल रूम, एक अस्थाई चिकित्सा केंद्र, दस हजार से अधिक भोजन पैकेट, पेयजल के टोंटी युक्त टैंकर, कैंपर बाटल्स और घड़े पंडाल में समान दूरी पर कई स्थानों पर रखे जाएंगे। वेदी व मंच निर्माण हेतु प्रभारी बनाए गए हैं। वैवाहिक रस्मों के लिए खाम, आम के पत्तों व पंडितों हेतु जिम्मेदारियां दी गई हैं। विवाह स्थल पर टायलेट, पानी के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि वर वधु पक्षों के लिए भोजन के लिए आवश्यकतानुसार अग्रिम टोकन आवंटित होंगे। पिछले आयोजन की तरह छांछ वितरण का स्टाल भी होगा। दस हजार से अधिक लोगों के समारोह स्थल पर जुटने का अनुमान लगाया गया है। इनके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सौ कोटवारों की तैनाती की गई है। सफाई व्यवस्था, शौचालयों के पर्याप्त इंतजाम होंगे। निर्वाध विद्युत सप्लाई हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई है। पांच बैंड पार्टियां, फूलों की सज्जा, सांस्कृतिक कार्यक्रम के दलों की व्यवस्था एवं कार्यक्रम स्थल के पास पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था भी गई है।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बेटियों के विवाह और कन्यादान से बड़ा पुण्य दूसरा नहीं है। इस भाव से हम सभी काम करें कि अपने परिवार की बेटी की शादी है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था में आसानी इसलिए होगी क्योंकि इस बार वधू को सामान की जगह सीधे 49 हजार का चेक दिया जाना है ताकि नवदंपत्ति अपनी सुविधा और पसंद से सामग्री खरीद सकें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी वे स्वयं एक अहिरवार समाज की बेटी का कन्यादान कर पैर पखारने का पुण्य अर्जित करेंगे।
जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों से मंत्री श्री सिंह ने आग्रह किया कि वे भी इस समारोह में आगे आकर बेटियों का कन्यादान करें और चाहें तो अपनी ओर से वर-वधू को उपहार भेंट करें और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं व महिला अधिकारी, कर्मचारियों से उन्होंने आग्रह किया कि वे सभी बारातों के द्वारचार, अगवानी जैसी भूमिकाएं निभाएं।

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि पंडाल की जगह वाटरप्रूफ डोम लगाया गया है। नगरपालिका अपनी ओर से निःशुल्क चाय काफी के स्टाल लगाए जा रहे हैं। जहां वर-वधू को कक्ष आवंटित हो रहे हैं वहां साफ सफाई, टायलेट और पर्याप्त पानी की व्यवस्था की गई है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top