बस दुर्घटना: मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रूपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी-  मुख्यमंत्री श्री चौहान

मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रूपये और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी-  मुख्यमंत्री श्री चौहान

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने उमरिया बस दुर्घटना में घायल एवं मृतकों के परिजनों को दी सांत्वना घायलों का किया जायेगा बेहतर नि:शुल्क उपचार

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया जिले के घंघरी स्थित नेशनल हाई-वे ओवर ब्रिज के पास बस दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजन को 10-10 लाख रूपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रूपये और सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार के एक-एक सदस्य को शासकीय सेवा में भी लिया जायेगा। घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार की सुविधा मुहैया कराई जायेगी।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री चौहान ने आज उमरिया प्रवास के दौरान बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला चिकित्सालय पहुँच कर घायल एवं मृतक के परिजन से मुलाकात की और ढांढस बंधाया। उन्होंने घायलों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं चिकित्सकों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिये। जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह एवं सांसद शहडोल श्रीमती हिमाद्री सिंह ने भी पीड़ित परिजन को सांत्वना दी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top