काजल अहिरवार के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी
स्थानीय निवासियों के साथ जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
सागर। पिछले दिनों ग्राम करार्पुर में काजल अहिरवार नाम की युवती की निर्मम हत्या कुछ असामजिक तत्वों द्वारा कर दी गई थी उन्हीं के पीड़ित परिवार से मिलने आज आम आदमी पार्टी सागर के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार के नेतृत्व में कर्रापुर पहुंचे तथा उन्हें सांत्वना दी ।
परिवार जन से घटना की पूरी जानकारी लेकर काजल अहिरवार को न्याय दिलाने के लिए स्थानीय निवासियों के साथ जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को 6 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की ।
जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में लाडली बहनें सुरक्षित नहीं है । लगातार अत्याचार और गंभीर अपराध म प्र की लाडली बहनों के साथ हो रहे हैं जिन पर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है ।
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि काजल के दोषियों को इस जघन्य अपराध के लिए सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि अन्य लोगो को सबक मिले और आगे से कोई भी इस प्रकार के अपराध करने की हिम्मत ना जुटा सके ।
इस दौरान जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक चौरसिया , जिला इवेंट मैनेजर पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत , जिला कोषाध्यक्ष राजेश पटेल , जिला संयुक्त सचिव सुरेश गुप्ता , ब्लॉक अध्यक्ष राहुल वर्मा , बदन अहिरवार सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।