Sagar: शराब दुकान का जबरजस्त विरोध, देर रात दुकान हटानी पड़ी

शराब दुकान का जबरजस्त विरोध, देर रात दुकान हटी

सागर। राहतगढ़ नगर में शराब दुकान का विरोध कर रही महिलाओं का आखिरकार सब्र का बांध टूट गया और दिन भर शराब दुकान के सामने धरने पर भजन कीर्तन करती मुख्यमंत्री को संदेश दे रही थी। शिवराज तुम्हारे शासन में लाड़ली बहना बहुत दुखी बहना भी दुखी बेटी भी, दुखी पीने वाले बहुत सुखी शिवराज तुम्हारे शासन में लाड़ली बहना बहुत दुखी भजन कीर्तन करने के बाद शाम को महिलाओं ने बस स्टैंड रोड पर चक्काजाम कर दिया।

इस जाम में एक प्रदर्शनकारी महिला राजकुमारी रैदास का बीपी बढ़ गया और बह चक्कर खाकर बेहोश हो गई जिसे हॉस्पिटल भिजवाया गया। चक्काजाम के हालात देख स्थानीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और आबकारी विभाग का अमला मौके पर पहुंचा जिन्होंने महिलाओं को समझाइश देकर शराब दुकान वार्ड से बाहर करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। गौरतलब है कि ये शराब दुकान राहतगढ़ नगर के वार्ड नम्बर एक पुराने गल्ला बाजार में स्थित है जिसको हटाने के लिये महिलाएं आज तीसरी बार धरने पर बैठी थीं, धरने पर बैठी महिलाओं का कहना था कि अगर शराब दुकान को यहाँ से नहीं हटाया गया तो हम आत्मदाह कर लेंगे, चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
आखिर देर रात प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम अशोक कुमार सेन, तहसीलदार वैभव बैरागी, आबकारी विभाग से एसआई मंजूषा सोनी, थाना प्रभारी रामू प्रजापति एवं शराब दुकान के ठेकेदारों के बीच चर्चा हुई और जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। उसके बाद देर रात शराब दुकान का माल वहां से उठवा लिया गया ।

Scroll to Top