सागर। नेशनल हाईवे- 44 थाना सुरखी क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में आग लग गई। जिसकी सूचना पर फायर फाइटर गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार परचून से लदा ट्रक सागर से नरसिंहपुर की ओर जा रहा था। तभी सुरखी थाना क्षेत्र में मोकलपुर से पहले ट्रक मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खंती में पलट गया।
दुर्घटना में ट्रक पलटने के कुछ ही देर बाद उसमें आग लग गई। धुआं उठते देख लोगों आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व फायर फाइटर को सूचना दी। खबर मिलते ही सागर और सुरखी से फायर फाइटर गाड़ियां मौके पर पहुंची और ट्रक में लगी आग पर काबू पाया गया। आगजनी में ट्रक में भरा परचून जला कर स्वाहा हो गया।