सागर। ईलेक्टि्रक (बैटरी से चलित) स्कूटी में चार्जिंग के समय आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में करीब 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। इस दौरान आसपास के लोगों ने स्कूटी की बैटरी फटने के डर से अपनी-अपनी तक दुकानें बंद कर ली। खुरई के चंद्रशेखर वार्ड में स्थित महाकाली मंदिर के पीछे सेठी गली में रहने वाले ध्रुव पिता संजय सेठी की इलेक्टि्रक स्कूटी गैरज में रखी हुई थी, जहां पर स्कूटी चार्ज में लगी हुई थी। इसके साथ में एक नई बुलेट भी रखी हुई थी। जब गैरज के बाजू में रहने वाले परिवार वालों ने अचानक आग लगी देखा तो उन्होंने तत्काल जैसे तैसे करके गैरेज का शटर खोला। पानी डालना शुरू कर दिया। जब आग शांत हुई तो उसे निकलकर सड़क पर रखा। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। अज्जी सैनी ने बताया कि धुआं निकलते देख शटर खोली। काफी देर तक पानी डाला तब कहीं आग बुझ पाई। इसकी चपेट में आने से बुलेट की बेकलाइट भी जल गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बुलेट भी जल सकती थी। आग भी बढ़ सकती थी। जिससे काफी नुकसान हो सकता था। इसके बाद गली में रोड पर स्कूटी रखने की वजह से दुकानदारों में दहशत फैल गई। सड़क पर स्कूटी रखने के बाद उसमे से धुआं निकलना फिर शुरू हो गया। बैटरी फटने की दहशत से आसपास के लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। दुकानें बंद करके वहां से लोग भाग गए। फायर ब्रिगेड के पायलट रवि अहिरवार और निशांक वाल्मीकि मौके पर पहुंचे। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया। लेकिन धुआं कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था। करीब 2 घंटे की कड़ी मेहनत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
ख़ास ख़बरें
- 28 / 08 : Sagar : लोकायुक्त ने सरपंच की शिकायत पर समिति प्रबंधक को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा
- 28 / 08 : सागर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, ब्लू वेल्स स्कूल सहित 10 निजी विद्यालयो को कार्यवाई नोटिस
- 28 / 08 : सागर में यह 58 पुलिस अधिकारी कर्मचारी लगाए गए FRV में, नई पदस्थापना सूची जारी
- 28 / 08 : समय पर संपत्ति विवरण नहीं देने वाले IAS अफसरों की पदोन्नति पर लगेगा ब्रेक
- 28 / 08 : न्यायालय परिसर में फर्जी नोटरियो की होगी जाँच, अधिकृत नोटरी से ही कार्य कराए, बोले कलेक्टर
इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग दो घण्टे तक जलती रही, आस पास की दुकाने बंद हो गयी
KhabarKaAsar.com
Some Other News