जनसुविधाओं के लिए सफलता शीघ्र नहीं मिलती, उसके लिए लंबा संघर्ष और क्रमबद्ध प्रयास करना पड़ता है-सांसद राजबहादुर सिंह
सांसद सिंह ने झंडी दिखाकर ट्रेन को गंतव्य किया रवाना
सागर। जिला सहित आसपास क्षेत्र के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि अनेकांत वर्षों से लंबित बहुप्रतीक्षित शताब्दी एक्सप्रेस का बीना में आज से ठहराव स्वीकृत किया गया.
यह सागर सांसद राजबहादुर सिंह के लंबे संघर्ष और विशेष प्रयासों से ही संभव हो पाया है।
सांसद सिंह लंबे समय से क्षेत्र की रेल सुविधाओं के लिए सक्षम पटल पर मांग प्रस्तुत कर रहे थे।
ज्ञातव्य हो कि 4 नवंबर 2022 को भोपाल रेल मंडल परिक्षेत्र महाप्रबंधक बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह ने रेलवे अधिकारियों से दो टूक कह दिया था कि शताब्दी एक्सप्रेस का बीना में ठहराव चाहिए।
उन्होंने बैठक में ट्रेन मैप का किलोमीटर अनुसार प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए कहा था कि उक्त ट्रेन भोपाल से चलकर 200 कि.मी.पहला पड़ाव ललितपुर तय करती है. ललितपुर के बाद हर 40 से 60 किलोमीटर के बीच वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन,ग्वालियर, मुरैना, धौलपुर,आगरा कैंट,मथुरा पर ठहराव लेकर गंतव्य तक चलती है तो फिर मेरे संसदीय क्षेत्र के साथ पक्षपात क्यों.
रेलवे विभाग द्वारा सांसद राजबहादुर सिंह की पुरजोर मांग और प्रस्तुत तर्क आधार पर वर्षों से लंबित शताब्दी एक्सप्रेस का स्टॉपेज बीना में प्रदान किया गया.
संसदीय क्षेत्र के बीना जंक्शन को मिली सौगात पर आज बीना रेलवे स्टेशन पर आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि जन सुविधाओं के लिए सफलता शीघ्र नहीं मिलती उसके लिए लंबा संघर्ष और क्रमबद्ध प्रयास करना पड़ता है। इसके पश्चात उन्होंने गाड़ी संख्या 12002, नई दिल्ली- रानी कमलापति शताब्दी एक्सप्रेस को 12:40 बजे पर स्वागत कर एवं हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना कर गाड़ी के ठहराव का शुभारंभ किया.
अब शताब्दी एक्सप्रेस का बीना में ठहराव हो जाने से यहां से चारों दिशाओं में भोपाल,ग्वालियर, गुना और सागर-सतना के यात्रियों को रेल सुविधाओं का विशेष लाभ प्राप्त हो जाएगा.
इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित बीना विधायक महेश राय, अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार सक्सेना, विधानसभा प्रभारी मनोज शर्मा, विजय हुरकट,लोकेंद्र सिंह,शुभम तिवारी,साहब राज यादव,चित्तर सिंह राजपूत,ज.प.उपाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह,नपा अध्यक्ष लता सकवार,जनपद अध्यक्ष ऊषा राय,मंजू बुंदेला,लवप्रीत कौर,डॉ.विनोद पंथी,शिव कुमार ठाकुर,कमलेश राय,गजेंद्र राय,वैभव दुबे,शरद सिंघई,
नवीन पालीवाल,उपेंद्र सिंह सिंगपुर,पूरन रघुवंशी,आशुतोष तिवारी, राजेंद्र दुबे, बलराम राय,जफर सरपंच,अभिनव सिंह ठाकुर, जगदीश लोधी पूर्व मंडल अध्यक्ष,संदीप सप्रे,दीपचंद सप्रे, चंदू ठाकुर बाबई,ध्रुव पटेरिया, संतोष ठाकुर,महेंद्र राय,विपिन कोचर,नीलेश पटेल,दिनेश चौकसे,अक्षत चौकसे,रतन सिंह यादव, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।