समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीदी शुरू,2125 की हैं दर
सागर। राज्य शासन द्वारा किसानों को उनके उपज का बाजिव दाम दिलाने के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जा रही है। इसी कडी में सागर जिले में गेहूं खरीदी का कार्य शुरू हो चुका है। किसानों से 2125 रू. प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदी की जा रही है।
जिला आपूर्ति अधिकारी अनिल तंतुवाय ने बताया कि गेहूं उपार्जन के लिए 114 केन्द्र स्थापित किए गए है। आज दिनांक तक 60 उपार्जन केन्द्रों पर 1032 किसानों द्वारा स्लाट बुक किए गए है। तीन उपार्जन केन्द्रों पर 13 किसानों से 808 क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई।