लाडली बहना योजना के लिए स्व-सहायता समूह भी सक्रिय, प्रचार रथ का जिला भृमण जारी

लाडली बहना योजना के लिए स्व-सहायता समूह भी सक्रिय, प्रचार रथ का जिला भृमण जारी
सागर। जिले में लाड़ली बहना योजना के लिए स्व-सहायता समूह की महिलायें और मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र लगातार लोगों को जागरूक कर रहे है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए जिले में बहनों और परिवारों को जागरूक करने के लिए अनेक स्तर पर गतिविधियां संचालित हो रही है। महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं गांव-गांव में जाकर व्यापक रूप से लाड़ली बहना योजना के बारे में जानकारी दे रही और फार्म जमा करने क लिए क्या-क्या कागज की जरूरत है, इस संबंध में भी सूचना उपलब्ध करा रही है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पी.सी. शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं और परिवारों को इस योजना की जानकारी दी जा रही है। घर-घर जाकर जनसेवा मित्र आधार और समग्र आईडी की अपडेशन के संबंध में बता रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में दीवार लेखन के द्वारा भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जानकारी भी दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में ई-केवाइसी अपडेशन का कार्य किया जा रहा है और आनलाइन फार्म भी जमा हो रहे है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 23 से 60 वर्ष तक की विवाहित महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा। कागजो के सत्यापन होने के बाद पात्र हितग्राही महिला को एक हजार रूपए की राशि प्रतिमाह उनके खाते में जमा होगी।

लाड़ली बहना योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जिले भर में भ्रमण कर रहा प्रचार रथ
लाड़ली बहना योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जिले भर में प्रचार रथ भ्रमण कर रहा है। प्रचार रथ के माध्यम से गांव-गांव तथा शहरी वार्डों में लाड़ली बहना योजना का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही महिलाओं को लाड़ली बहना योजना से जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रचार रथ में एलईडी के माध्यम से लाड़ली बहना योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी नागरिकों को प्रदान की जा रही है। जिले में प्रचार रथ द्वारा अनेक गांवों में लाड़ली बहना योजना की जानकारी दी गई।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top