राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सागर की बेटी आयुषी ने फिर जीता गोल्ड मेडल

राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सागर की बेटी आयुषी ने फिर जीता गोल्ड मेडल, अब भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लगातार गोल्ड मेडल हासिल करने वाली सागर जिले की पहली खिलाड़ी बनी

सागर। केरल राज्य के कोझिकोड में आयोजित राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2023 में एक बार फिर सागर जिले ने अपना परचम लहराया है। मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सागर की बेटी आयुषी अग्रवाल ने चैम्पियनशिप में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ऐसा कर आयुषी सागर जिले की पहली पावर लिफ्टर बन गई है, जिन्होंने लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है। कोच शैलेंद्र एडमिन से ट्रेनिंग ले रही आयुषी इसके पहले महाराष्ट्र स्थित नागपुर (चंद्रपुर) में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी हैं। अब वे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगीं। इंटरनेशनल चैम्पियनशिप को लेकर फेडरेशन जल्द ही तारीख और स्थान की घोषणा करेगा।
पावर लिफ्टिंग में बीना गोल्ड मेडलिस्ट और आयुषी के कोच शैलेंद्र एडविन ने बताया कि कोझिकोड में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप – 2023 में आयुषी ने ओवर ऑल 407.5 किलोग्राम वजन उठाकर पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने स्कॉट में 160 किलोग्राम और बैंच प्रेस में 82.5 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता। जबकि डेडलिफ्ट में 165 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल हासिल किया। उन्होंने चैम्पियनशिप में 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीता है। इसके पहले राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप- 2022 में 395.5 किलोग्राम वजन उठाकर उन्होंने गोल्ड जीता था। आयुषी अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, कोच और पूर्व प्रशिक्षकों को देतीं हैं।

दो बार की गोल्ड मेडलिस्ट आयुषी

आयुषी सागर जिले की पहली पावर लिफ्टर बन गई हैं, जिन्होंने लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल नेशनल चैम्पियनशिप में जीता है। इसके पहले आयुषी ब्रांज मेडल जीतीं थीं। आयुषी परकोटा निवासी भाजपा नेता अशोक अग्रवाल की बेटी और भारतीय जनता युवा जिलाध्यक्ष सागर यश अग्रवाल की बहन हैं।

Scroll to Top