बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा 24 अप्रैल से शुरू, सुबह 8 बजे रुद्राक्ष धाम बमोरा से निकलेगी कलश यात्रा
सागर। बहेरिया स्थित बांके बिहारी नगर में सोमवार से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद भागवत कथा शुरू होने जा रही है। इसके लिए पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सोमवार की सुबह सागर पहुंचेंगे। जिसके बाद सुबह 8 बजे कलश यात्रा बामोरा स्थित रुद्राक्ष धाम से प्रारंभ होकर, दीपाली होटल, बड़े शंकर जी के सामने से होते हुए लिंक रोड द्वार से कथा स्थल पहुंचेगी। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इसके बाद शाम 4 बजे से प्रतिदिन श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।
कथा की तैयारियों को लेकर रविवार को दिन भर समितियों की बैठक का दौर चला। वहीं आयोजन को लेकर रविवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान मुख्य आयोजक भूपेंद्र सिंह बहेरिया, संदीप दुबे, विधायक प्रदीप लारिया, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय से अनिल तिवारी,केशव महाराज, शुभम सिंह, सुर्वेंद्र सिंह, मौजूद थे। आयोजकों ने बताया कि कथास्थल पर संत निवास, भाेजनशाला, स्वास्थ्य सुविधाएं, शौचालय, पार्किंग, वीआईपी पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं के लिए स्थान चिह्नित किए जा चुके हैं। आयोजक भूपेंद्र सिंह बहेरिया ने बताया 111 एकड़ क्षेत्र में हो रहे इस कार्यक्रम के लिए पार्किंग, कथा स्थल तथा मेला स्थल बनाया गया है।
कथा स्थल पर 4 बड़े पार्किंग जोन और 7 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। इनमें से 6 प्रवेश द्वार आम जनता के लिए और एक वीआईपी प्रवेश द्वार भी बनाया गया है। कथा स्थल पर विभिन्न समितियों की जिम्मेदारी संभाल रहे लोगों को अधिकृत पास दिए गए हैं। कथा का आयोजन 30 अप्रैल तक किया जाएगा।
26 अप्रैल को लगेगा दिव्य दरबार
आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार 26 अप्रैल को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक लगेगा। कथा स्थल पर रविवार को विधायक प्रदीप लारिया पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने नरयावली विधानसभा की विभिन्न पंचायतों से 150 पानी के टैंकरों की व्यवस्था कराई। इसके अलावा पंडाल में पानी के मटके रखे जा रहे हैं।
यह रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
दिनांक 24/04/23 से 30/04/23 तक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी (बागेश्वर धाम) श्रीमद्भागवत कथा आयोजन के दौरान यातायात मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था
1. आमजनता के निजी वाहनों के आवागमन हेतु मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था :-
A. सागर शहर के निवासी कबूला पुल से परेड मंदिर चौराहा से पटकुई रोड में तथा सिविल लाईन चौराहा से परेड मंदिर चौराहा से पटकुई रोड में जाकर मरियम चौक से बामौरा चौराहा के बीच स्थित पार्किंग क्र. 02 में पहुच सकेंगे।
B. राहतगढ़ विदिशा मार्ग एवं बीना खुरई की ओर से आने वाले निजी वाहन लेहदरा नाका से गल्लामंडी चौराहा से भैसा नाका होकर कबूला पुल से परेड मंदिर पटकुई मार्ग में जाकर मरियम चौक से बामौरा चौराहे के बीच स्थित पार्किंग क्र. 02 में पहुच सकेंगे ।
C. बांदरी, मालथौन मार्ग से आने वाले निजी वाहन फोरलेन से सत्यम ढाबा चौराहा के पास फोरलेन से लगा हुआ पार्किंग क्रमांक 01 में पहुचकर गेट क्रमांक 01 से प्रवेश करेंगे । इस पार्किंग में वाहन का आवागमन फोरलेन से ही होगा ।
D. महाराजपुर, देवरी, गौरझामर, सुरखी, रहली, नरसिंहपुर मार्ग से आने वाले निजी वाहन फोरलेन स्थित बम्हौरी तिराहा होकर फोरलेन से ही सत्यम ढाबा चौराहा के पास स्थित पार्किंग क्रमांक 01 में पहुचकर गेट क्रमांक 01 से प्रवेश करेंगे ।
E. गढाकोटा दमोह मार्ग के निजी वाहन बहेरिया चौराहा से होकर बण्डा ब्रिज चढकर फोरलेन में सत्यम ढाबा चौराहा के पास स्थित पार्किंग क्रमांक 01 में पहुचकर गेट क्रमांक 02 से प्रवेश करेंगे सकेंगे ।
F. बण्डा, टीकमगढ, छतरपुर मार्ग के निजी वाहन बहेरिया चौराहा के पहले से बण्डा ब्रिज चढकर फोरलेन में सत्यम ढाबा चौराहा के पास स्थित पार्किंग क्रमांक 01 में पहुचकर गेट क्रमांक 02 से प्रवेश करेंगे ।
2. यात्री बसों के कथा स्थल आवामगन हेतु मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था :-
A. समस्त मार्गों से कथा स्थल को आने वाली यात्री बसें फोर लेन मार्ग का ही उपयोग करेंगी तथा फोरलेन मार्ग में सत्यम ढाबा चौराहा के पास स्थित पार्किंग क्रमांक 01 में पहुचकर गेट क्रमांक 03 से प्रवेश करेंगे ।
B. बस स्टैण्ड सागर से छतरपुर, टीकमगढ़, रहली की ओर जाने वाली बसों हेतु बस स्टैण्ड से सिविल लाईन चौराहा, मकरौनिया चौराहा से नरसिंहपुर रोड बम्हौरी चौराहा फोरलेन होकर अपने गंतव्य को आना-जाना करेगी तथा दमोह एवं जबलपुर जाने वाली बसे मकरौनिया चौराहा से पुलिस पेट्रोल पंप के बगल से पीटीएस, बटालियन, गुडा, बम्हौरी डूंडर होकर सानौधा से दमोह जबलपुर आवागमन करेंगी ।
3. आटों वाहनों के कथा स्थल आवागमन हेतु मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था :-
A. कथा स्थल जाने हेतु आटों वाहनों को प्रथम मार्ग परेड मंदिर चौराहा से ग्राम सेमराबाग होकर मरियम चौक से बामौरा चौराहा के बीच स्थित आटों पार्किंग में पहुच सकेंगे।
B. कथा स्थल जाने हेतु आटों वाहनों को द्वितीय मार्ग मकरौनिया चौराहा से पैराडाइज होटल के सामने से होकर होटल दीपाली के सामने स्थित आटों पार्किंग तक पहुच सकेंगे ।
4. स्कूली वाहनों के आवागमन हेतु मार्ग व्यवस्था :-
A. सागर जिलें के समस्त विधालयों का शैक्षणिक समय प्रात: 07 बजे से 11-30 बजे तक निर्धारित किया गया है अत: स्कूली बच्चों के परिवहन में लगे समस्त प्रकार के वाहनों को दोपहर 01 बजे तक, सिविल लाईन चौराहा से मकरौनिया चौराहा से बहेरिया चौराहा से बामौरा चौराहा से पटकुई मार्ग से परेड मंदिर चौराहा तक आवागमन की अनुमति रहेंगी ।
5. रेलवें रैक के ट्रकों के आवागमन हेतु मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था :-
A. रेलवें रैक से आने वाली सामग्री की परिवहन व्यवस्था में लगें अनुमति प्राप्त ट्रक प्लेट फॉर्म क्रमांक 02 से चलकर डिम्पल पेट्रोल पंप, कगरयाऊं घाटी, पम्मा साहू कॉम्पलेक्स, सिविल लाईन चौराहा से तिली तिराहा होते हुये आरटीओं कार्यालय के सामने से होकर बम्हौरी चौराहा फोरलेन मार्ग से आवागमन करेंगे ।
6. आकस्मिक डियूटी के वाहनों हेतु मार्ग व्यवस्था :-
A. एम्बूलेंस, फायर ब्रिगेड, पेय जल वाहन, सफाई वाहन, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के शासकीय वाहनों के आवागमन की उचित व्यवस्था की गई है। आवश्यकता पडने पर मो.न. 9479997610 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
7. आम यातायात हेतु प्रतिबंधित मार्ग:-
A. सिविल लाईन चौराहा से मकरौनिया चौराहा एवं मकरौनिया चौराहा से बहेरिया चौराहा आम यातायात हेतु प्रतिबंधित रहेगा ।
B. मरियम चौक से बामौरा चौराहा, लिंक रोड से बहेरिया चौराहा आम यातायात हेतु प्रतिबंधित रहेगा ।
गजेन्द्र ठाकुर✍️