भटके हिरण के बच्चे को पुलिस ने किया रेस्क्यू, वन अमले को सौपा
सागर। जब सानौधा थाना के प्रागंण में सुबह सुबह एक हिरण का बच्चा अपने झुंड से बिछड़ कर पहुँच गया। जहाँ मौजूद आरक्षक जगत सिंह ठाकुर ने उसे अपने प्रभारी सजंय ऋषिश्वर से बात कर थाना परिसर में सुरक्षित रख लिया। इसके बाद दक्षिण वन परिक्षेत्र अधिकारी गढ़कोटा को सूचना दी गई जिसके बाद वन विभाग के डिप्टी रेंजर हरपाल सिंह ठाकुर मौके पर पहुँचे। जहाँ सानौधा थाना प्रभारी ने हिरण के बच्चें को वन विभाग की टीम को सौप दिया।