सागर। रात करीब साढ़े 8 -9 बजे मकरोनिया की तरफ से ग्वालियर पासिंग स्कार्पियो आ रही थी.. बहेरिया की ओर से बाइक और स्कूटी सवार आ रहे थे.. तभी पीछे से आ रही स्कार्पियों क्रमांक एमपी 07 सीई 3468 ने तेज रफ्तार में ब्रिज के ऊपर बाइक को ओवर टेक किया.. तभी सामने आ रहे स्कूटी से कार टकरा कर अनियंत्रित हो गई और साइड से जा रही बाइक पर लगी, जिससे बाइक में सवार चालक ब्रिज के नीचे जा गिरा..
करीब 50 मीटर नीचे गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार प्रदीप कुमार जैन , निवासी इतवारा बाजार सागर को भी गंभीर चोटें आई जिन्हे अस्पताल ले जाया गया और उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली साथ ही इस हादसे में कमोद कुर्मी बरोदा ग्राम थाना जैसीनगर और तखत सिंह लोधी ,निवासी खडेराभान,सानौधा की दुखद मृत्यु हो गई।